Tag: irctc

  • बीकानेर-लालगढ के बीच 18 सितम्बर को बनेगा आरयूबी

    बीकानेर-लालगढ के बीच 18 सितम्बर को बनेगा आरयूबी

    बीकानेर। रेलवे की ओर से बीकानेर-लालगढ स्टेशनों के मध्य पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए 18 सितम्बर को रेल यातायात बाधित रहेगा। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।

    आंशिक रद्द रेलसेवाएं

    1. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस जो 17 सितम्बर को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, वह लालगढ तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लालगढ-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस 18 सितम्बर को बीकानेर के स्थान पर लालगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस जो 18 सितम्बर को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सूरतगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 को बीकानेर के स्थान
      पर लालगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

    1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेष एक्सप्रेस जो 18 सितम्बर को बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर, फलौदी, लालगढ होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फलौदी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  • खाटू श्याम जी के लिए रेवाडी से स्पेशल रेलगाडी

    खाटू श्याम जी के लिए रेवाडी से स्पेशल रेलगाडी

    जयपुर। रेलवे की ओर से खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस-रेवाडी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी चलाई जाएगी।

    गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस 11, 12, 18, 19, 20, 23, 25 व 26 को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 22.50 बजे रवाना होकर देर रात 01.35 बजे रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस 12, 13, , 20, 21. 24, 26 व 27 को (08 ट्रिप) रींगस से मध्यरात बाद 02.20 बजे रवाना होकर तडके 05.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी।

  • जयपुर : चार रेलगाडियां बहाल

    जयपुर : चार रेलगाडियां बहाल

    जयपूर। जयपुर के खातीपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहा पिट लाइन का कार्य स्थगित कर दिया गया है। इसलिए प्रभावित रेलसेवाओं को फिर से बहाल किया जा रहा है।


    रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 13 जुलाई को रीस्टोर रहेगी। गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 13 जुलाई को रीस्टोर रहेगी।