मालेगांव। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने असम के कोकराझार जिले के अलीपुरद्वार मंडल के बसबारी में वैगन पीरियोडिक ओवरहालिंग (पीओएच) कार्यशाला के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान, बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के टी.सी.एल.सी.सी. के अध्यक्ष उत्तम हाजोवारी भी वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। इस कार्यशाला की स्थापना 250 वैगन प्रति माह की कुल क्षमता के साथ प्रस्तावित है, और पहले चरण में 75 वैगन प्रति माह का लक्ष्य रखा गया है।
प्रथम चरण में 256.35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली यह परियोजना, रोज़गार के व्यापक अवसर प्रदान करने, कौशल विकास को प्रोत्साहित करने, स्थानीय संबद्ध उद्योगों के विकास को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
साथ ही असम के बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) को पूर्वाेत्तर भारत में एक महत्वपूर्ण रसद और औद्योगिक केंद्र में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
लगभग 2500 बीघा क्षेत्र में फैली, बसबाड़ी पीओएच कार्यशाला बसबाड़ी स्टेशन से केवल 1 किमी और रूपसी हवाई अड्डे से 17 किमी दूर स्थित है।









