Tag: Indian Railway

  • कम्बम स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव जारी

    कम्बम स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव जारी

    हुबली। दक्षिण मध्य रेलवे ने जिन ट्रेनों के लिए प्रायोगिक ठहराव किया था। रेलवे ने उन स्टेशनों पर ठहराव जारी रखने की अधिसूचना जारी की है।

    ट्रेन संख्या 17212 यशवंतपुर-मछलीपट्टनम कोंडावीडु त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 अगस्त से कम्बम स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 12295 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा दैनिक एक्सप्रेस रामागुंडम में रुकती रहेगी।

    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 अगस्त से अनंतपुर में रुकती रहेगी।

  • वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस अब मूल मार्ग पर चलेगी

    वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस अब मूल मार्ग पर चलेगी

    हुबली। दक्षिण मध्य रेलवे ने ट्रेन संख्या 17321/17322 वास्को डी गामा – जसीडीह – वास्को डी गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस को उसके मूल मार्ग पर बहाल कर दिया है। अब यह रेलगाड़ी अपने मूल रूट पर चलेगी।

    इससे पहले, इस ट्रेन को अस्थायी रूप से चार्लापल्ली, मौला अली और सिकंदराबाद के बजाय चार्लापल्ली, मौलाली सी केबिन, मौलाली जी केबिन, अम्मुगुडा और सनथनगर के माध्यम से डायवर्ट किया गया था, जिससे सिकंदराबाद स्टेशन को बाईपास किया गया था।

    ट्रेन संख्या 17321 वास्को डी गामा -जसीडीह एक्सप्रेस के लिए 12 सितंबर से और ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह – वास्को डी गामा के लिए 15 सितंबर से सिकंदराबाद होते हुए अपने मूल मार्ग से चलेगी।

    निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार, ट्रेन संख्या 17321 वास्को डी गामा – जसीडीह एक्सप्रेस रात 23.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी और 23.20 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह – वास्को डी गामा एक्सप्रेस शाम 18.35 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी और 18.40 बजे प्रस्थान करेगी। अन्य स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में कोई बदलाव नहीं होगा।

  • तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जैसलमेर आदि प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

    उŸार पश्चिम रेलवे की अेर से 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उŸार पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे प्रधान कार्यालय जयपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान सलामी देंगे।

    इसी क्रम में शाम 5.00 बजे रेलवे सुरक्षा बल ब्रास बैण्ड पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देगा।

  • रेलवे के सहयोग से मिजोरम में बढ़ेगा टूरिज्म

    रेलवे के सहयोग से मिजोरम में बढ़ेगा टूरिज्म

    आइजोल। मिजोरम की राजधानी आइजोल, एनएफआर में बैराबी-सैरांग नई रेलवे लाइन परियोजना के पूरा होने के साथ पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ने के लिए तैयार है।

    इससे मिजोरम के लिए यात्रा और आर्थिक अवसरों को काफी बढ़ावा मिलेगा। एक बार चालू हो जाने पर, रेलवे सेवाएं आइजोल से थोड़ी ही दूरी पर स्थित सैरांग तक विस्तारित हो जाएंगी।

    भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने राज्य के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसी महीने मिजोरम सरकार के साथ दो साल के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

    इस समझौते के तहत, आईआरसीटीसी फ्रंट-एंड मार्केटिंग एजेंसी के रूप में कार्य करेगी, जबकि मिजोरम पर्यटन बुनियादी ढांचे तक पहुंच प्रदान करेगा, और क्यूरेटेड यात्रा पैकेज डिजाइन करने के लिए आईआरसीटीसी के साथ काम करेगा।

    आईआरसीटीसी पर्यटक ट्रेन शुरू करेगाा। यह ट्रेन जल्दी ही शुरू होगी। इस रेलगाड़ी में सस्ती दर पर यात्रा करवाई जाएगी।

  • आम्बोदला और थेरुबाली स्टेशनों पर ठहरेगी ये रेलगाड़ियां

    आम्बोदला और थेरुबाली स्टेशनों पर ठहरेगी ये रेलगाड़ियां

    सिकंदराबाद। यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ गाड़ियों को आम्बोदला और थेरुबाली रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इन स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का आगमन और प्रस्थान का समय का विवरण नीचे दिया गया है:-

    क्रम संख्यागाड़ी संख्या/नामस्टेशनआगमन/प्रस्थानसे प्रभावीयात्रा आरंभ करने की तारीख
    117481बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेसआम्बोदला22.07/22.0916.08.2516.08.25
    217482तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेसआम्बोदला09.36/09.3815.08.2514.08.25
    317482तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेसथेरुबाली08.43/08.4515.08.2514.08.25
    417481बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेसथेरुबाली23.20/23.2216.08.2516.08.25
  • पापट पल्लि-डोर्नकल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन

    पापट पल्लि-डोर्नकल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन

    गोरखपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के पापट पल्लि-डोर्नकल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

    गोरखपुर से 10 एवं 12 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से 14 एवं 15 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12512 तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    बरौनी से 13 अक्टूबर, 2025 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    एरणाकुलम से 17 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  • पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    बीकानेर। रेलवे ने लालगढ और पुरी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया है।

    गाडी संख्या 20472, पुरी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 13 अगस्त से पुरी से सुबह 06.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर रात 20.33 बजे पहुंचेगी तथा रात 20.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.05 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20471, श्रीगंगानगर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 17 अगस्त से श्रीगंगानगर से दोपहर 14.10 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर शाम 18.30 बजे पहुंचकर शाम 18.32 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे पुरी पहुॅचेगी।

  • रेलवे ने रद्द की ये छह गाड़ियां

    रेलवे ने रद्द की ये छह गाड़ियां

    बीकानेर। रेलवे की ओर से बीकानेर मण्डल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए 142 व आसलू-दुधवा खारा स्टेशनों के मध्य 155 ए पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है।

    ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और रेलवे ने छह रेलगाड़ियां रद्द की है।

    1. गाडी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 54316, हिसार-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 54315, रेवाडी-हिसार सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 19सितम्बर को रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
  • रेलवे चलाएगा ये दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    रेलवे चलाएगा ये दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    जयपुर। त्योहारी सीजन मे अतिरिक्त यात्री यातयात को ध्यान में रखते हुए जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एवं हिसार-हडपसर-हिसार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 17 अगस्त, रविवार को
    जयपुर से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 18 अगस्त, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

  • कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    रींगस। रेलवे की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली -रींगस-दिल्ली स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04415, दिल्ली -रींगस स्पेशल रेलसेवा 14, 15 व 16 अगस्त को
    (03 ट्रिप) दिल्ली से रात 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.30 बजे रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 15 , 16 व
    17 अगस्त को (03 ट्रिप) रींगस से सुबह 05.05 बजे रवाना होकर दोपहर 13.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।

    कोच

    07 साधारण श्रेणी, 07 द्वितीय शयनयान एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16
    डिब्बें ।