Tag: Indian Railway

  • इन दो रेलगाड़ियां का समय बदला

    इन दो रेलगाड़ियां का समय बदला

    जोधपुर। रेलवे की ओर से बाडमेर-जोधपुर एवं भगत की कोठी-भीलडी रेलसेवाओं के मार्ग में स्टेशनों पर संचालन समय में 21 जुलाई से आंशिक परिवर्तन किया गया है।

    गाडी संख्या 54814, बाडमेर-जोधपुर सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा 21जुलाई
    से बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह भगत की कोठी स्टेशन पर निर्धारित समय रात 22.28 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 22.50 बजे आगमन व 22.52 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर निर्धारित समय रात 23.00 बजे के स्थान पर 23.15 बजे पहुंचेगी।

    गाडी संख्या 74841, भगत की कोठी-भीलडी सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा 21 जुलाई से भगत की कोठी से निर्धारित समय सुबह 06.35 बजे के स्थान पर 07.00 बजे प्रस्थान कर भीलडी स्टेशन पर निर्धारित समय दोपहर 13.45 बजे के स्थान पर 14.10 बजे पहुंचेगी।

  • खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

    खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

    बीकानेर। खाजूवाला, अनूपगढ़ और बीकानेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दे दी है।

    लगभग 260 किलोमीटर की दूरी में बनने वाली इस रेल लाइन के सर्वे के लिए 6.50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके बनने से अनूपगढ़, बाड़मेर व जैसलमेर सीधे जुड़ जाएंगे।

    खाजूवाला के विधायक डा विश्वनाथ मेघवाल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का अभार जताया है। उन्होंने कहा कि मंत्री मेघवाल के प्रयासों से ही यह सम्भव हो पाया है।

  • मालदा-गोमती नगर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस

    मालदा-गोमती नगर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस

    पटना। रेलवे 18 जुलाई से मालदा टाउन से गोमती नगर तक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाएगा। इस एक्सप्रेस से नवादा, शेखपुरा, जमालपुर और भागलपुर जैसे स्टेशनों से सीधे सफर किया जा सकेगा।

    टाइमिंग

    अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा टाउन से ट्रेन हर गुरुवार शाम 019रू25 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार दोपहर 1540 बजे गोमतीनगर (लखनऊ) पहुंचेगी।

    .वापसी यात्रा में गोमतीनगर से हर शुक्रवार शाम 1840 बजे रवाना होकर
    शनिवार दोपहर 1640 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

    किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

    मालदा टाउन, न्यू फरक्का, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर जं., जमालपुर, अभयपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट और गोमतीनगर।

  • जम्मू से कटरा तक डबल रेल लाइन

    जम्मू से कटरा तक डबल रेल लाइन

    बीकानेर। मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने जम्मू से कटरा तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने का फैसला किया है।

    लगभग 77.96 किलोमीटर की लम्बाई में रेल पटरियों की डबलिंग की जाएगी। इससे रेल यात्रा सुगम होगी। दोहरी पटरियों से रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ेगी।

    फिलहाल इस रूट के डबलिंग करने के लिए सर्वे किया जाएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार इस पर लगभग 12 करोड़ 59 लाग रुपए लागत आएगी।

  • चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच चार स्पेशल गाड़ियां

    चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच चार स्पेशल गाड़ियां

    तिरुपति। यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल चलाई जा रही है।

    गाड़ी संख्या 07017 चर्लपल्ली से तिरुपति के बीच प्रत्येक रविवार को 31 अगस्त 2025 से 29 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07018 तिरुपति से चर्लपल्ली के बीच प्रत्येक सोमवार को 1सितम्बर 2025 से 30 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07251 चर्लपल्ली से तिरुपति के बीच प्रत्येक बुधवार को 3 सितम्बर 2025 से 25 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07252 तिरुपति से चर्लपल्ली के बीच प्रत्येक गुरुवार को 4सितम्बर 2025 से 26 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07017/07018 मार्ग में दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, काचिगुडा, उमदानगर, शादनगर, जडचेर्ला, महबूबनगर, वनपर्ती रोड, गदवाल, कर्नूल सिटी, डोन, गुत्ती, ताड़ीपत्री, येर्रगुंटला, कडपा,ओंटिमिट्टा, राजमपेटा और रेणिगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी।

    गाड़ी संख्या 07251/07252 मार्ग में दोनों दिशाओं में जनगांव, काजीपेट, वरंगल, नेकोंन्डा, महबुबाबाद, खम्मम, विजयवाडा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लूर, गुडूर, वेंकटगिरी, श्रीकालहस्ती और रेणिगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी.।

  • कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    गोरखपुर। श्रावण मास में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखकर श्रद्धालु कावड़ियों की सुविधा के लिये रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। स्टेशनों पर शुद्ध खानपान और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।

    10 अगस्त,2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर होकर 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी स्पेशल तथा बनारस से मधुपुर के लिये 04 ट्रिपों में 04, 21, 28 जुलाई एवं 04 अगस्त,2025 को 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक स्पेशल पैसेंजर टेªनों का संचालन किया जा रहा है।

    इसके अतिरिक्त गोविन्दपुरी (कानपुर) से प्रयागराज के रास्ते बनारस-छपरा होकर आसनसोल, जसीडीह के लिए 02 अगस्त, 2025 तक साप्ताहिक विशेष टेªन चलाई जा रही है।

  • कांवड़ियों के लिए मेला स्पेशल 27 जुलाई से

    कांवड़ियों के लिए मेला स्पेशल 27 जुलाई से

    गोरखपुर। कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से मनकापुर व गोंडा के बीच डेली स्पेशल पैसेंजर रेलगाड़ी चलाई जा रही है।

    गाड़ी संख्या 05013 मनकापुर-गोंडा मेला स्पेशल 27 जुलाई से 09 अगस्त तक और गाड़ी संख्या 05014 गोंडा-मनकापुर मेला स्पेशल 27 जुलाई से 09 अगस्त चलेगी।

    यह गाड़ी रास्ते में झिलाही, मोतीगंज तथा बरुआचक स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में मेमू के 12 कोच लगाये जायेंगे।

  • इन स्टेशनों के बीच चलेगी सावन स्पेशल रेल

    इन स्टेशनों के बीच चलेगी सावन स्पेशल रेल

    गोरखपुर। सावन में श्रद्धालु की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्पेशल रेलगाड़ी चलाएगा। यह रेलगाड़ी अनारक्षित होगी।

    रेलवे की ओर से गोंडा और अयोध्या के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05011 गोंडा-अयोध्या मेला पैसेंजर गोंडा से 27 जुलाई से 09 अगस्त तक शुक्रवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी।

    वापसी में गाडी संख्या 05012 गोंडा-अयोध्या धाम जं. मेला स्पेशल पैसेंजर अयोध्या धाम जं. से 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शनिवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी।

    इन अनारक्षित गाडी के 12 फेरे होंगे। यह गाड़ी बरुआचक, मोतीगंज, झिलाही, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज गोण्डा, कटरा तथा रामघाट हाल्ट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

  • रेलवे ने याद किया गुजरा जमाना

    रेलवे ने याद किया गुजरा जमाना

    मुम्बई। रेलवे बोर्ड की सलाह पर, मध्य रेलवे ने बुधवार को मुंबई मंडल के 6 हेरिटेज स्टेशनों का शताब्दी समारोह आयोजित किया।

    इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, रे रोड, आसनगांव, वासिंद, कसारा और इगतपुरी स्टेशन शामिल हैं।

    स्टेशन महोत्सव के आयोजन के लिए मध्य रेलवे के सभी 5 मंडलों के कुल 15 स्टेशनों की पहचान की गई है।

    समारोह में पीतल की घंटियाँ, रेलवे कर्मचारियों के पीतल के बैज, पुराने लैंप पोस्ट, हेरिटेज लकड़ी की कुर्सियाँ, कोट और छाता स्टैंड, हेरिटेज पेंडुलम घड़ियाँ आदि शामिल थीं, जो आगंतुकों को पुराने युग की याद दिलाती थीं।

    रेलवे की नकदी आय के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बड़ा लोहे का बक्सा, हैंड सिग्नल लैंप और स्टेशनों पर इस्तेमाल होने वाली बॉल और टोकन मशीन भी प्रदर्शित की गईं।

    साथ ही वर्तमान में सेवा में चल रही वंदे भारत ट्रेनों का एक मॉडल और निकट भविष्य में चालू होने वाली बुलेट ट्रेन का एक मॉडल भी प्रदर्शित किया गया।

  • जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस आंशिक रद्द

    जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस आंशिक रद्द

    जयपुर। मध्य रेलवे में पुणे मंडल के दौंड -पुणे रेलखंड के मध्य हडपसर स्टेशन पर सैटेलाईट टर्मिनल कार्य के लिए नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य चल रहा है।
    इसलिए उत्तर पश्चिम रेलवे की दो रेलगाड़ियां प्रभावित होगी।

    गाडी संख्या 20495, जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस 16 से 19 जुलाई तक
    पुणे तक ही संचालित होगी। अर्थात यह गाड़ी पुणे- हडपसर के मध्य रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20496, हडपसर- जोधपुर एक्सप्रेस 17 से 20 जुलाई तक हडपसर के स्थान पर पुणे से रवाना होगी। अर्थात हडपसर- पुणे के मध्य रद्द रहेगी।