Tag: Indian Railway

  • 100 साल का नागपुर रेलवे स्टेशन

    100 साल का नागपुर रेलवे स्टेशन

    नागपुर। शानदार महानगर और महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर का रेलवे स्टेशन 100 बरस का हो गया है। आज इसका जश्न मनाया गया।

    इस अवसर पर नागपुर स्टेशन पर शताब्दी प्रदर्शनी लगाई गई। जो स्टेशन की वास्तुकला, ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक यात्रा को दर्शा रही है। गुरुवार को डीआरएम विनायक गर्ग नें इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में 10 दशकों के रेल इतिहास की झलक है।

  • नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

    नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

    गोरखपुर। रेल मंत्रालय ने हिमालय की तराई में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए भीरा खीरी- रायबोझा (120 किमी.) के मध्य नई लाइन निर्माण तथा मैलानी-भीरा खीरी (16 किमी.) एवं नानपारा-रायबोझा (13 किमी.) के आमान परिवर्तन के लिये सर्वेक्षण को स्वीकृति प्रदान की है।

    इस सर्वेक्षण को रू. 03.58 करोड़ की लागत से मंजूरी दी गई है। फाइनल लोकेशन सर्वे के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी.पी.आर.) बनाने का कार्य किया जायेगा।

    इस रेलवे लाइन के ब्रॉड गेज होने से पूर्वी भारत से पीलीभीत एवं उत्तराखंड जाने के लिए भी एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जायेगा।

  • विद्युतीकृत लाइन का निरीक्षण

    विद्युतीकृत लाइन का निरीक्षण

    गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे के बहराइच-नानपारा स्टेशनों के मध्य 34.85 किमी का 25,000 वोल्ट ए.सी क्षमता के विद्युतकर्षण लाइन सहित आमान परिवर्तन
    कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने बहराइच रेलवे स्टेशन पर नई विद्युतीकृत रेल लाइन , पॉइंट क्रासिंग, पैनल इन्टरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया।

  • हावड़ा एक्सप्रेस चार दिन निरस्त

    हावड़ा एक्सप्रेस चार दिन निरस्त

    गोरखपुर। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है।

    हावड़ा से 17, 18, 19 एवं 20 सितम्बर को चलने वाली गाडी संख्या 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    प्रयागराज रामबाग से 18, 19, 20 एवं 21 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    सियालदह से 04, 05, 06, 07, 08, 09, 11, 15 एवं 16 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस सियालदह से 40 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

  • इन दो रेलगाड़ियां का समय बदला

    इन दो रेलगाड़ियां का समय बदला

    जोधपुर। रेलवे की ओर से बाडमेर-जोधपुर एवं भगत की कोठी-भीलडी रेलसेवाओं के मार्ग में स्टेशनों पर संचालन समय में 21 जुलाई से आंशिक परिवर्तन किया गया है।

    गाडी संख्या 54814, बाडमेर-जोधपुर सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा 21जुलाई
    से बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह भगत की कोठी स्टेशन पर निर्धारित समय रात 22.28 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 22.50 बजे आगमन व 22.52 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर निर्धारित समय रात 23.00 बजे के स्थान पर 23.15 बजे पहुंचेगी।

    गाडी संख्या 74841, भगत की कोठी-भीलडी सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा 21 जुलाई से भगत की कोठी से निर्धारित समय सुबह 06.35 बजे के स्थान पर 07.00 बजे प्रस्थान कर भीलडी स्टेशन पर निर्धारित समय दोपहर 13.45 बजे के स्थान पर 14.10 बजे पहुंचेगी।

  • खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

    खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन का सर्वे मंजूर

    बीकानेर। खाजूवाला, अनूपगढ़ और बीकानेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने खाजूवाला-जैसलमेर नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दे दी है।

    लगभग 260 किलोमीटर की दूरी में बनने वाली इस रेल लाइन के सर्वे के लिए 6.50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके बनने से अनूपगढ़, बाड़मेर व जैसलमेर सीधे जुड़ जाएंगे।

    खाजूवाला के विधायक डा विश्वनाथ मेघवाल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का अभार जताया है। उन्होंने कहा कि मंत्री मेघवाल के प्रयासों से ही यह सम्भव हो पाया है।

  • मालदा-गोमती नगर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस

    मालदा-गोमती नगर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस

    पटना। रेलवे 18 जुलाई से मालदा टाउन से गोमती नगर तक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाएगा। इस एक्सप्रेस से नवादा, शेखपुरा, जमालपुर और भागलपुर जैसे स्टेशनों से सीधे सफर किया जा सकेगा।

    टाइमिंग

    अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा टाउन से ट्रेन हर गुरुवार शाम 019रू25 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार दोपहर 1540 बजे गोमतीनगर (लखनऊ) पहुंचेगी।

    .वापसी यात्रा में गोमतीनगर से हर शुक्रवार शाम 1840 बजे रवाना होकर
    शनिवार दोपहर 1640 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

    किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

    मालदा टाउन, न्यू फरक्का, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर जं., जमालपुर, अभयपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट और गोमतीनगर।

  • जम्मू से कटरा तक डबल रेल लाइन

    जम्मू से कटरा तक डबल रेल लाइन

    बीकानेर। मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने जम्मू से कटरा तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने का फैसला किया है।

    लगभग 77.96 किलोमीटर की लम्बाई में रेल पटरियों की डबलिंग की जाएगी। इससे रेल यात्रा सुगम होगी। दोहरी पटरियों से रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ेगी।

    फिलहाल इस रूट के डबलिंग करने के लिए सर्वे किया जाएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार इस पर लगभग 12 करोड़ 59 लाग रुपए लागत आएगी।

  • चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच चार स्पेशल गाड़ियां

    चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच चार स्पेशल गाड़ियां

    तिरुपति। यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से चर्लपल्ली और तिरुपति के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल चलाई जा रही है।

    गाड़ी संख्या 07017 चर्लपल्ली से तिरुपति के बीच प्रत्येक रविवार को 31 अगस्त 2025 से 29 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07018 तिरुपति से चर्लपल्ली के बीच प्रत्येक सोमवार को 1सितम्बर 2025 से 30 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07251 चर्लपल्ली से तिरुपति के बीच प्रत्येक बुधवार को 3 सितम्बर 2025 से 25 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07252 तिरुपति से चर्लपल्ली के बीच प्रत्येक गुरुवार को 4सितम्बर 2025 से 26 मार्च 2026 तक चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 07017/07018 मार्ग में दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, काचिगुडा, उमदानगर, शादनगर, जडचेर्ला, महबूबनगर, वनपर्ती रोड, गदवाल, कर्नूल सिटी, डोन, गुत्ती, ताड़ीपत्री, येर्रगुंटला, कडपा,ओंटिमिट्टा, राजमपेटा और रेणिगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी।

    गाड़ी संख्या 07251/07252 मार्ग में दोनों दिशाओं में जनगांव, काजीपेट, वरंगल, नेकोंन्डा, महबुबाबाद, खम्मम, विजयवाडा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लूर, गुडूर, वेंकटगिरी, श्रीकालहस्ती और रेणिगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी.।

  • कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    गोरखपुर। श्रावण मास में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखकर श्रद्धालु कावड़ियों की सुविधा के लिये रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। स्टेशनों पर शुद्ध खानपान और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।

    10 अगस्त,2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर होकर 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी स्पेशल तथा बनारस से मधुपुर के लिये 04 ट्रिपों में 04, 21, 28 जुलाई एवं 04 अगस्त,2025 को 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक स्पेशल पैसेंजर टेªनों का संचालन किया जा रहा है।

    इसके अतिरिक्त गोविन्दपुरी (कानपुर) से प्रयागराज के रास्ते बनारस-छपरा होकर आसनसोल, जसीडीह के लिए 02 अगस्त, 2025 तक साप्ताहिक विशेष टेªन चलाई जा रही है।