Tag: Indian Railway

  • आरपीएफ ने पकड़े मादक पदार्थ

    आरपीएफ ने पकड़े मादक पदार्थ

    बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से नशीले पदार्थाे की तस्करी की रोकथाम के लिए “आपरेशन नारकोस” अभियान चलाया जा रहा है। उड़ीसा से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

    इस अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल के तीनो मंडलों बिलासपुर, रायपुर, नागपुर में स्पेशल टास्क टीम बनाकर कार्यवाही की गई।

    पिछले 10 दिनों में “ऑपरेशन नारकोश” के तहत कुल- 09 मामलो में 08 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 72.70 किलो, मूल्य 15.31 लाख के मादक पदार्थ जब्त किए गए।

  • अगस्त में ये 26 रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    अगस्त में ये 26 रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है। किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेललाइन में जोड़ने का यहा कार्य 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जायेगा।

    रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां

    -23 से 26 अगस्त, 2025 तक टाटा से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -23 अगस्त, 2025को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25 अगस्त, 2025को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -22 अगस्त, 2025को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24 अगस्त, 2025को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25 अगस्त, 2025को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -27 अगस्त, 2025को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    09.दिनांक 27 अगस्त, 2025को पूरी से चलने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -30 अगस्त, 2025को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुरदृपूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -23 अगस्त, 2025 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24अगस्त, 2025 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -27 अगस्त, 2025 को गया से चलने वाली 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -29 अगस्त, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 22357 कुर्ला-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -27 अगस्त, 2025 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -29 अगस्त, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदरएक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -22 अगस्त, 2025 को वास्को-द-गामासे चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25 अगस्त, 2025 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -21 अगस्त, 2025 को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24अगस्त, 2025को रक्सोल से चलने वाली 17006 रक्सोल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -23, 25 एवं 26अगस्त, 2025को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्लादृशालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25, 27 एवं 28 अगस्त, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    रद्द पैसेंजर गाड़ियां

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमूरद्द रहेगी ।

    -23 से 26 अगस्त, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

  • बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन

    बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है। परियोजना पूरे क्षेत्र को उत्तर एवं दक्षिण भारत से जोड़ती है। इससे आधारभूत संरचना में तथा यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी।

    बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेललाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का रेललाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है ।इसके अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ासेक्शन के किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथीलाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

    किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेललाइन में जोड़ने का यहा कार्य 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जायेगा।

  • रेलवे में अब ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली

    रेलवे में अब ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत उरकुरा – सरोना बायपास लाइन पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली लगाई गई है। इस नई व्यवस्था से ट्रेनों की समयबद्धता, संरक्षा एवं परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

    ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली की मुख्य विशेषताएं

    1. एमएसडीएसी डुअल डिटेक्शन: एम/एस सिग्मा द्वारा निर्मित कुल 52 डिटेक्शन पॉइंट्स एवं 48 ट्रैक सेक्शन स्थापित किए गए हैं ।
    2. यूएफएसबीआई: सरोना ऑटो हट से उरकुरा तक महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु यह प्रणाली लगाई गई है ।
    3. एनवी मक्स: दोनों स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलों एवं ट्रैक सेक्शन की जानकारी रियल टाइम में साझा करने हेतु यह व्यवस्था की गई है ।
    4. संचार विविधता: संचार के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं क्वाड केबल दोनों का उपयोग कर दोहरी व्यवस्था प्रदान की गई है ।
    5. कुल 10 ऑटोमैटिक सिग्नल लगाए गए हैं ।
    6. सरोना स्टेशन पर मौजूदा पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव किए गए हैं ।
  • एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों का संचालन बदला

    एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों का संचालन बदला

    गोरखपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जैतीपुर स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का संचालन बदला गया है।

    बरौनी से 25 एवं 26 जुलाई को चलने वाली गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, पूर्व मध्य रेलवे पर 25 मिनट एवं पूर्वाेत्तर रेलवे पर 25 मिनट तथा 28 जुलाई से 01 अगस्त, 2025 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 20 मिनट एवं पूर्वाेत्तर रेलवे पर 20 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, पूर्वाेत्तर रेलवे पर 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    जोगबनी से 26 जुलाई, 2025 को चलने वाली 04093 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, मार्ग में 180 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 27, 31 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस, पूर्वाेत्तर रेलवे पर 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    तिरूवनन्तपुरम उत्तर से 27, 29 एवं 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर -गोरखपुर एक्सप्रेस, दक्षिण मध्य रेलवे पर 40 मिनट, मध्य रेलवे पर 60 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे पर 60 मिनट तथा उत्तर मध्य रेलवे पर 50 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    साबरमती से 28 जुलाई को चलने वाली 19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर पश्चिम रेलवे पर 60 मिनट एवं पूर्वाेत्तर रेलवे पर 30 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    आगरा फोर्ट से 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    नई दिल्ली से 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 20 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    ओखा से 27 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 10 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 29 जुलाई, 2025 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, पूर्वाेत्तर रेलवे पर 60 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    बरौनी से 28 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    यशवंतपुर से 28 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, दक्षिण मध्य रेलवे पर 40 मिनट, मध्य रेलवे पर 60 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे पर 60 मिनट तथा उत्तर मध्य रेलवे पर 50 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    जयपुर से 29 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 19715 जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस, उत्तर पश्चिम रेलवे पर 30 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे पर 40 मिनट, पूर्वाेत्तर रेलवे पर 80 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    पुणे से 29 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    साबरमती से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस, उत्तर रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर पश्चिम पर 60 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे पर 30 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    यशवंतपुर से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    मुजफ्फरपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस, मार्ग में 35 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    यशवंतपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    थावे से 26 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस, थावे से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

    छपरा से 28 एवं 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, छपरा से 50 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, गोरखपुर से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

  • इन चार रेलगाड़ियों का विस्तार

    इन चार रेलगाड़ियों का विस्तार

    गोरखपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। ये गाड़िया अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, रेक संरचना के अनुसार चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 09195 वड़ोदरा-मऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार ईदगाह स्टेशन से सुबह 7.02 बजे, टुण्डला स्टेशन से सुबह 8.22 बजे तथा प्रयागराज से दोपहर 15.50 बजे रवाना होगी।

    गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वडोदरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 5 अगस्त से 30 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार बयाना से दोपहर 13.20 बजे रवाना होगी।

    गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 3 अगस्त से 28 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार उरई स्टेशन से रात 22.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से मध्य रात्रि 01.35 बजे छूटेगी।

    गाड़ी संख्या 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से मध्य रात्रि 00.55 बजे, उरई से तड़के 05.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से रात 20.50 बजे छूटेगी।

  • वलसाड स्टेशन पर ठहरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    वलसाड स्टेशन पर ठहरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 20901/20902 मुंबई सेंट्रल- गांधीनगर केपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

    आगामी 28 जुलाइ को मुंबई सेंट्रल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर केपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8.19 बजे वलसाड स्टेशन पहुँचेगी और 08.21 बजे प्रस्थान करेगी। इस कारण सूरत, वडोदरा, आणंद और अहमदाबाद स्टेशनों पर इस ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है।

    इसी प्रकार, 27 जुलाइ को मुंबई सेंट्रल से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर केपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 17.51 बजे वलसाड स्टेशन पहुँचेगी और 17.53 बजे प्रस्थान करेगी। इस कारण, ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर केपिटल से दोपहर 14.05 बजे के बजाय 14.00 बजे प्रस्थान करेगी।

  • मीरा रोड स्टेशन पर एक सीढ़ी हटाई

    मीरा रोड स्टेशन पर एक सीढ़ी हटाई

    मुम्बई। मीरा रोड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर स्थित द्वितीय दक्षिणी फुट ओवर ब्रिज की दक्षिण दिशा की सीढ़ी को हटाया जा रहा है।

    यह सीढ़ी 25 जुलाई की रात से यात्रियों के लिए बंद रहेगी। यात्री प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर स्थित मिडिल एफओबी, नॉर्थ एफओबी तथा साउथ एफओबी से जुड़ी सीढ़ियों, एस्केलेटरों एवं लिफ्टों का उपयोग कर सकते हैं।

  • अगस्त में ये चार रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    अगस्त में ये चार रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    जयपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में किरोडीमल नगर स्टेशन पर रखरखाव कार्य कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की दो जोड़ी रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

    इन रेलगाड़ियों में गाडी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त को और गाडी संख्या 20814, जोधपुर- पुरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 23 अगस्त को तथा गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 24 अगस्त को रद्द
    रहेगी।

  • मंगला एक्सप्रेस में पकड़ी कोकीन

    मंगला एक्सप्रेस में पकड़ी कोकीन

    बैंगलोर। रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलगाड़ी से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। खुफिया सूचना मिलने पर आरपीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम का गठन किया गया।

    इस टीम ने ट्रेन संख्या 12618 हज़रत निज़ामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस में भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया।

    टीम ने पनवेल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर ट्रेन के पहुँचने पर तलाशी अभियान चलाया। सैकंड एसी के कोच से एक नाइजीरियाई महिला एतुमुदोन डोरिस से 2.002 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई।