नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में यात्री सवारी डिब्बों के रखरखाव व अपग्रेड का कार्य 31 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। श्रीनगर रेल लाइन के शुरू होने के साथ, यह जम्मू-कश्मीर को एक नई जीवन रेखा प्रदान करेगा।
केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ट्रैक अपग्रेडेशन के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में यात्री डिब्बों के रखरखाव और उन्नयन में एक आदर्श बदलाव आया है।
जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक के शुरू होने तक, कश्मीर घाटी का शेष भारतीय रेलवे नेटवर्क के साथ कोई रेल संपर्क नहीं था। कश्मीर घाटी में डीईएमयू/एमईएमयू रेकों को आवधिक अनुरक्षण और उन्नयन के लिए कार्यशाला में नहीं लाया जा सका।
सड़क ट्रेलरों पर बडगाम से लखनऊ तक बोगियों को लाकर आवधिक मरम्मत (पीओएच) की जा रही थी। यह स्थिति सामान्य से कमज़ोर थी। पहली बार घाटी से रेक पीओएच के लिए रेल के माध्यम से लखनऊ लाए गए हैं।