जयपुर। रेलवे की ओर सवे यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 04831, जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 11 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक (04) ट्रिप जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को शाम 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान कर रविवार को शाम 16.15 बजे पटना पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04832, पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (04 ट्रिप) पटना से प्रत्येक रविवार को शाम 17.45 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 19.15 बजे आगमन व 19.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को देर रात 01.00 बजे जोधपुर सिटी पहुॅचेगी।









