Tag: Howrah-Patna Vande Bharat Express

  • हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में अब होंगेा 20 कोच

    हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस में अब होंगेा 20 कोच

    कोलकाता। यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए, रेलवे ने हावड़ा और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को 16 डिब्बों के बजाय 20 डिब्बों के साथ चलाने का निर्णय लिया है।

    इस विस्तार का उद्देश्य इस हाई-स्पीड मार्ग पर अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करना और यात्रा सुविधा को बढ़ाना है।

    यात्री हावड़ा – पटना – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ने 26 सितंबर, 2023 को अपना सफर शुरू किया था।