Tag: How many berths are vacant

  • मिलेगी कन्फर्म सीट, देखें किस रेलगाड़ी में कितनी बर्थें हैं खाली

    मिलेगी कन्फर्म सीट, देखें किस रेलगाड़ी में कितनी बर्थें हैं खाली

    गोरखपुर। ग्रीष्मकाल में जनता की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे ने इतनी स्पेशल रेलगाड़ियां चला दी कि इन दिनों गाड़ियां खाली चल रही है।

    रेलवे ने इन स्पेशल रेलगाड़ियों में 23 जुलाई, शाम तक बर्थ/सीट की उपलब्धता की जानकारी दी है। यदि आप इन दिनों यात्रा करते हैं तो आपको कन्फर्म बर्थ मिल सकती है।

    छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 01 अगस्त,2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 410 बर्थ, 08 अगस्त, को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 542 बर्थ उपलब्ध है।

    छपरा से चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 28 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 672 बर्थ, 31 जुलाई, को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 670 एवं शयनयान श्रेणी में 32 बर्थ उपलब्ध है।

    छपरा से चलने वाली 05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 28 जुलाई को वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 31 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 05060 लालकुंआ-कोलकाता वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 24 जुलाई को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 57, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 164 बर्थ, 31 जुलाई को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 60, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 246 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ तथा 07 जुलाई,2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 58, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 238 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 244 बर्थ उपलब्ध है।

    वाराणसी सिटी से चलने वाली 05029 वाराणसी सिटी-लालकुंआ वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 26 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 69 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 296 बर्थ, 28 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 346 बर्थ, 30 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 324 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 05030 लालकुंआ-वाराणसी सिटी वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी में 27 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 32, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 343 बर्थ, 29 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 89 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 356 बर्थ तथा 31 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 368 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 05045 लालकुंआ-राजकोट वाया कासगंज विशेष गाड़ी में 27 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 49 बर्थ तथा 03 अगस्त को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 381 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 04118 लालकुंआ-प्रयागराज वाया कानपुर सेंट्रल विशेष गाड़ी में 25 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 228 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 130 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 267 बर्थ, 01 अगस्त को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 225 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 131 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 277 बर्थ उपलब्ध है।

    लालकुंआ से चलने वाली 04182 लालकुंआ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी वाया कासगंज विशेष गाड़ी में 30 जुलाई को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 520 बर्थ, 06 अगस्त को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 26, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 523 बर्थ उपलब्ध है।

    बढ़नी से चलने वाली 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनल वाया कानपुर सेंट्रल विशेष गाड़ी में 04 अगस्त को शयनयान श्रेणी में 197 बर्थ, 11 अगस्त को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 67 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 776 बर्थ उपलब्ध है।

    मऊ से चलने वाली 09196 मऊ-बडोदरा वाया बनारस विशेष गाड़ी में 29 जुलाई,2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 286 बर्थ, 05 अगस्त को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 78 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 350 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 346 बर्थ उपलब्ध है।