Tag: Hisar

  • 15 रेलगाड़ियों का इन स्टेशनों पर ठहराव

    15 रेलगाड़ियों का इन स्टेशनों पर ठहराव

    जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 15 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

    1. गाडी संख्या 19032, योग नगरी ऋषिकेष- साबरमती रेलसेवा जो 19 अगस्त से योग नगरी ऋषिके से प्रस्थान करेगी वह सेदडा स्टेशन पर सुबह 6.47 बजे आगमन व 06.49 बजे प्रस्थान करेगी।
    2. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 19 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह डबली राठान स्टेशन पर देर रात 1.21 बजे आगमन व 01.21 बजे प्रस्थान करेगी।
    3. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह डबली राठान स्टेशन पर रात 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी।
    4. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 19 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह धीरेरा स्टेशन पर रात 22.10 बजे आगमन व 22.11 बजे प्रस्थान करेगी।
    5. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह धीरेरा स्टेशन पर देर रात 02.15 बजे आगमन व 02.16 बजे प्रस्थान करेगी।
    6. गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह झाडली स्टेशन पर देर रात 02.36 बजे आगमन व 02.38 बजे प्रस्थान करेगी।
    7. गाडी संख्या 14716, जयपुर-हिसार रेलसेवा जो 19 अगस्त से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह झाडली स्टेशन पर देर रात 01.08 बजे आगमन व 01.10 बजे प्रस्थान करेगी।
    8. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह नांगल मूंदी स्टेशन पर सुबह 05.12 बजे आगमन व 05.13 बजे प्रस्थान करेगी।
    9. गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से तिलकब्रिज से प्रस्थान करेगी वह नांगल मूंदी स्टेशन पर रात 21.12 बजे आगमन व 21.13 बजे प्रस्थान करेगी।
    10. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 19 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह संगत स्टेशन पर तड़के 03.14 बजे आगमन व 03.16 बजे प्रस्थान करेगी।
    11. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह संगत स्टेशन पर रात 21.40 बजे आगमन व 21.42 बजे प्रस्थान करेगी।
    12. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह जेरपुर पाली स्टेशन पर तड़के 04.17 बजे आगमन व 04.18 बजे प्रस्थान करेगी।
    13. गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से तिलकब्रिज से प्रस्थान करेगी वह जेरपुर पाली स्टेशन पर रात 22.05 बजे आगमन व 22.06 बजे प्रस्थान करेगी।
    14. गाडी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर रेलसेवा जो 23 अगस्त से इंदौर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन पर मध्यरात्रि 00.55 बजे आगमन व 00.57 बजे प्रस्थान करेगी।
    15. गाडी संख्या 19334, बीकानेर- इंदौर रेलसेवा जो 24 अगस्त से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन पर रात 20.10 बजे आगमन व 20.12 बजे प्रस्थान करेगी।
  • इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी ये पांच रेलगाड़ियां

    इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी ये पांच रेलगाड़ियां

    जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 5 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

    1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह जवाली स्टेशन पर दोपहर 14.48 बजे आगमन व 14.50 बजे प्रस्थान करेगी।
    2. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह जवाली स्टेशन पर सुबह 10.53 बजे आगमन व 10.55 बजे प्रस्थान करेगी।
    3. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह मोरी बेडा स्टेशन पर दोपहर 15.49 बजे आगमन व 15.51 बजे प्रस्थान करेगी।
    4. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह मोरी बेडा स्टेशन पर सुबह 09.52 बजे आगमन व 09.54 बजे प्रस्थान करेगी।
    5. गाडी संख्या 19031, साबरमती-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो 19 अगस्त से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह सेदडा स्टेशन पर शाम 19.00 बजे आगमन व 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।
  • रेलवे ने 3 जोडी रेलगाड़ियों में लगाए जनरल कोच

    रेलवे ने 3 जोडी रेलगाड़ियों में लगाए जनरल कोच

    जयपुर। अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे ने 3 जोडी रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की है।

    गाडी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 19 से 31 अगस्त तक एवं जयपुर से 22 अगस्त से 3 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 20 अगस्त से 1 सितम्बर तक एवं बठिंडा से 20 अगस्त से 1 सितम्बर तक 2 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 54704/54703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 21अगस्त से 2 सितम्बर तक एवं बठिंडा से 22 अगस्त से 3 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।