बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र बीकानेर मंडल में रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर यात्रियों को निश्चिंत यात्रा का भरोसा दिया है। स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच आधुनिक स्कैनिंग मशीनों से की जा रही है, वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से चौकस निगरानी रखी जा रही है।
प्लेटफार्मों और ट्रेनों में रेलवे पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर स्क्वॉयड डॉग की मदद से भी सघन चेकिंग की जा रही है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें।