Tag: Gorakhpur Mechanical workshop

  • गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में 747 कोचों की मरम्मत

    गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में 747 कोचों की मरम्मत

    गोरखपुर। गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में माह जुलाई, 2025 में सबसे अधिक 204 कोचों का ओवरहालिंग किया गया, जो इस वर्ष में सर्वाधिक है। वित्त वर्ष 2025-26 में माह जुलाई, 2025 तक कुल 747 कोचों का आवधिक अनुरक्षण कर कारखाने से निकासी की गई।

    इस कारखाने में वर्ष 2025-26 में माह जुलाई तक 256 आई.सी.एफ. गैर वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 52 आई.सी.एफ. वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 165 एल.एच.बी. गैर वातानुकूलित श्रेणी के कोच, 178 एल.एच.बी. वातानुकूलित श्रेणी के कोच तथा 48 मेमू के कोचों का अनुरक्षण किया गया।

    साथ ही 48 कोचों का एन.एम.जी.एच.एस. में कन्वर्जन किया गया। इस प्रकार वित्त वर्ष 2025-26 में माह जुलाई, 2025 तक कुल 747 कोचों का आवधिक अनुरक्षण किया गया।