Tag: gorakhpur

  • गोरखपुर-डोमिनगढ स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन

    गोरखपुर-डोमिनगढ स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन

    जयपुर। रेलवे की ओर से गोरखपुर-गोंडा रेलखण्ड पर गोरखपुर-डोमिनगढ स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन डालने एवं गोरखपुर-आनन्द नगर रेलखण्ड पर गोरखपुर-नकहा जंगल स्टेशनों के मध्य दोहरीरकण कार्य ब्लॉक लिया जा रहा है।

    इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम पर संचालित गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस 21 से 27 सितम्बर तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 12556, बठिण्डा- गोरखपुर एक्सप्रेस 22 से 28 सितम्बर तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 19409, साबरमती-थावे रेलसेवा जो 25 सितम्बर को साबरमती से
    प्रस्थान करेगी वह बस्ती तक ही संचालित होगी। अर्थात ् यह रेलसेवा बस्ती-थावे के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 19410, थावे- साबरमती रेलसेवा 27 सितम्बर को थावे के स्थान पर
    बस्ती से प्रस्थान करेगी अर्थात ् यह रेलसेवा थावे- बस्ती के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

  • गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस का नया रूट

    गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस का नया रूट

    कोलकाता। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का रूट बदलने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से बदले गए रूट के अनुसार चलाया जाएगा।

    दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार यह रेलगाड़ी नए रूट पर चलेगी और यह परिवर्तन स्थायी रूप से किया गया है।

    नया रूट

    गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, मऊ, औंरिहार, जौनपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ओ सोन, अनुग्रह नारायण, सड़क, गया जं, कोडरमा, गोमो, भोजूडीह, पुरुलिया, टाटानगर, घाटशिला, खड़गपुर, शालीमार।

  • पूर्वाेत्तर रेलवे में बम्पर भर्तियां

    पूर्वाेत्तर रेलवे में बम्पर भर्तियां

    गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आर.आर.बी.), गोरखपुर एवं रेलवे भर्ती सेल (आर.आर.सी.), गोरखपुर की ओर से विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्तियाँ की जा रही हैं।

    वित्त वर्ष 2025-26 में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी.); विभिन्न विभागों के तकनीशियन-। एवं तकनीशियन-।।।; अवर लिपिक सह टंकक; वरिष्ठ लिपिक सह टंकक; वरिष्ठ वाणिज्य सह टिकट लिपिक; वाणिज्य सह टिकट लिपिक; अवर लेखा सहायक सह टंकक; गुड्स गार्ड (ट्रेन मैनेजर) तथा स्टाफ नर्स पदों के लिये कुल 624 अभ्यर्थियों के पैनल जारी किये गये।

    जिनमें 374 अभ्यर्थियों के पैनल पूर्वाेत्तर रेलवे को प्राप्त हुए तथा कार्मिक विभाग, गोरखपुर इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरा कर रहा है।

    इसी प्रकार, गत वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा समूह ‘ग‘ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अवर अभियंता; लेखा लिपिक सह टंकक; अवर लिपिक सह टंकक; ट्रेन लिपिक; गुड्स गार्ड; अवर लेखा सहायक सह टंकक; वरिष्ठ लिपिक सह टंकक; सहायक लोको पायलट तथा विभिन्न विभागों के तकनीशियन-।।। के कुल 214 अभ्यर्थियों के पैनल जारी किये गए।

    इनमें 141 अभ्यर्थियों के पैनल पूर्वाेत्तर रेलवे को प्राप्त हुये तथा कार्मिक विभाग, गोरखपुर ने इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली।

    वर्तमान में, सहायक लोको पायलट, अवर अभियंता एवं पैरा मेडिकल पदों के लिये कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सी.बी.टी.) के माध्यम से लिखित परीक्षायें आयोजित की गई हैं।

  • कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    कांवड़ियों की सुविधा पर रेलवे का फोकस

    गोरखपुर। श्रावण मास में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखकर श्रद्धालु कावड़ियों की सुविधा के लिये रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। स्टेशनों पर शुद्ध खानपान और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।

    10 अगस्त,2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से गोरखपुर होकर 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी स्पेशल तथा बनारस से मधुपुर के लिये 04 ट्रिपों में 04, 21, 28 जुलाई एवं 04 अगस्त,2025 को 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक स्पेशल पैसेंजर टेªनों का संचालन किया जा रहा है।

    इसके अतिरिक्त गोविन्दपुरी (कानपुर) से प्रयागराज के रास्ते बनारस-छपरा होकर आसनसोल, जसीडीह के लिए 02 अगस्त, 2025 तक साप्ताहिक विशेष टेªन चलाई जा रही है।