Tag: Gogameri mela

  • दरभंगा एक्सप्रेस चलेगी इस रास्ते से

    दरभंगा एक्सप्रेस चलेगी इस रास्ते से

    गोरखपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालनिक सुगमता के लिए देवरिया सदर-बैतालपुर अप लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।

    दरभंगा से 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।

    बरौनी से 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

  • गोगामेडी मेले के लिए 2 जोडी मेला स्पेशल

    गोगामेडी मेले के लिए 2 जोडी मेला स्पेशल

    जयपुर। गोगामेडी मेले के लिए हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ 02 जोडी मेला स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04741, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक
    हनुमानगढ से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर सुबह 09.45 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04742, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेयरल 15 से 18 अगस्त तक सादुलपुर से सुबह 10.55 बजे रवाना होकर दोपहर 14.50 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।

    गाडी संख्या 04743, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक
    हनुमानगढ से शाम 16.55 बजे रवाना होकर रात 21.05 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04744, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक सादुलपुर से रात 22.15 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 03.00 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।

  • खाटू श्याम जी मेले के लिए चलेगी दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    खाटू श्याम जी मेले के लिए चलेगी दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    रींगस। खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की ओर से दो स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इनमें रेवाडी-रींगस- रेवाडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल शामिल है।

    1. गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल 4, 8, 9, 14, 15 व 16 अगस्त को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 22.50 बजे रवाना होकर देर रात 01.35 बजे
      रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) रींगस से देर रात 2.20 बजे रवाना होकर तड़के 5.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी।

    1. गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) जयपुर से सुबह 07.00 बजे रवाना होकर दोपहर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 को (08 ट्रिप) भिवानी से शाम 16.05 बजे रवाना होकर रात 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

  • गोगामेड़ी मेले पर रेलवे ने बढ़ाए कोच

    गोगामेड़ी मेले पर रेलवे ने बढ़ाए कोच

    जयपुर। गोगामेडी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 06 जोड़ी रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी के 16 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 14727/14728, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 अगस्त से 10 सितम्बर तक एवं तिलकब्रिज से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14738/14737, तिलकब्रिज-भिवानी-तिलकब्रिज रेलसेवा में तिलकब्रिज से 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक एवं भिवानी से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से
      1 अगस्त से 10 सितम्बर तक एवं कालका से 1 अगस्त से 10 सितम्बर तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक एवं ढेहर का बालाजी से 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक एवं मथुरा से 4 अगस्त से 13 सितम्बर तक 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक एवं सवाईमाधोपुर से 4 अगस्त से 13 सितम्बर तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।