चेन्नई। मध्य रेलवे ने चार रेलगाड़ियों की कोच संख्या में संशोधन किया है। अब ये चारों रेलगाड़ियां अब संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।
ट्रेन संख्या 12701/12702 सीएसएमटी-हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 22732/22731 सीएसएमटी-हैदराबाद-सीएसएमटी एक्सप्रेस संशोधित कोच संख्या के साथ चलेंगी।
संशोधित कोच संख्या
एक एसी-2 टियर, पाँच एसी-3 टियर, 4 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 जेनरेटर कार और 1 सेकंड सीटिंग और लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन।
’ ट्रेन संख्या 12701 सीएसएमटी-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस 24 सितम्बर से सीएसएमटी से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।
’ ट्रेन संख्या 12702 हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस 25 सितम्बर से हैदराबाद से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।
’ ट्रेन संख्या 22732 सीएसएमटी-हैदराबाद एक्सप्रेस 26 सितम्बर से सीएसएमटी से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।
’ ट्रेन संख्या 22731 हैदराबाद-सीएसएमटी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से हैदराबाद से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।