Tag: frequency of trains

  • सिलचर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

    सिलचर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

    नई दिल्ली। एन.एफ. रेलवे ने सिलचर और मैशासन के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जिनकी फेरे सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर सप्ताह में छह दिन कर दी गई हैं।

    ट्रेन संख्या 55662/55661 (सिलचर – मैशासन – सिलचर) पैसेंजर, जो पहले सप्ताह में केवल दो दिन चलती थी, अब 28 जुलाई, 2025 से दोनों दिशाओं में सप्ताह में छह दिन (शुक्रवार को छोड़कर) चलेगी।

    इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 55686/55685 (सिलचर – मैशासन – सिलचर) पैसेंजर, जो पहले सप्ताह में केवल दो दिन चलती थी, अब 28 जुलाई, 2025 से दोनों दिशाओं में सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी।