Tag: Festival special train

  • दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    जयपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखण्ड के मध्य पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के कारण 13 व 14 दिसम्बर को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। गाडी संख्या 54085, दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 54086, सातरोड-दिल्ली एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी। आठ रेलगाडियों को मार्ग परिवर्तित कर संचालित किया जाएगा।

  • पालनपुर जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें

    पालनपुर जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें

    बीकानेर। यदि आप गुजरात राज्य के शहर पालनपुर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने पांच रेलगाड़ियों के पालनपुर स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस, दिल्ली सराय- बान्द्रा टर्मिनस, जैसलमेर- बान्द्रा टर्मिनस व हिसार- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेनों का पालनपुर स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक संशोधन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर रात 21.18 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय रात 21.15 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 21904, बीकोनर- बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 15 अक्टूबर से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर शाम 19.28 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय शाम 19.25 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 16 अक्टूबर से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.30 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय तड़के 04.27 बजे आगमन व 04.32 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 18 अक्टूबर से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर तड़के 04.55 बजे आगमन व 04.57 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे आगमन व सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी।

    गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 21 अक्टूबर से हिसार से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर स्टेशन पर सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.22 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय सुबह 05.20 बजे आगमन व 05.25 बजे प्रस्थान करेगी।

  • दीपावली पर श्रीगंगानगर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

    दीपावली पर श्रीगंगानगर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

    बीकानेर। रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस , श्रीगंगानगर-समस्तीपुर एवं श्रीगंगानगर-गोरखपुर के बीच चलेगी।

    • गाडी संख्या 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 22 व 29 अक्टूबर को (02 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 23.30 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 18.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 23 व 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को रात 21.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर शाम 16.05 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान कर रात 21.45 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

    ठहराव: गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली।

    कोच: 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

    • गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 23.00 बजे समस्तीपुर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, समस्तीपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक (03 ट्रिप) समस्तीपुर से प्रत्येक मंगलवार को देर रात 01.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर।

    कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

    • गाडी संख्या 04729, श्रीगंगानगर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 एवं 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 16.30 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04730, गोरखपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 24 व 31 अक्टूबर को (02 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी व सिद्धार्थनगर।

    कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बेे।

  • ner- गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला

    ner- गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला

    ner गोरखपुर। दीपावाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोरखपुर और साबरमती के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

    गाड़ी संख्या 09429/09430 गोरखपुर-साबरमती-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी साबरमती से 16 से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा गोरखपुर से 17 से 27 अक्टूबर, तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। यह गाड़ी 06 फेरों के लिये संचालित की जाएगी।

    गाड़ी संख्या 09429 साबरमती-गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 16 से 26 अक्टूबर, तक साबरमती से सुबह 08.50 बजे प्रस्थान कर महेसाना से 09.37 बजे, पालनपुर से 11.00 बजे, आबूरोड से 11.40 बजे, मारवाड़ से 14.05 बजे, अजमेर से 16.10 बजे, जयपुर से 18.00 बजे, गांधी नगर जयपुर से 18.10 बजे, दौसा से 18.53 बजे, बाँदीकुई से 19.37 बजे, भरतपुर से 21.15 बजे, ईदगाह आगरा से 22.05 बजे, टूण्डला से 23.35 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.27 बजे, गोविन्दपुरी से 03.10 बजे, उन्नाव से 03.32 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 04.40 बजे, बाराबंकी से 05.12 बजे, गोंडा से 07.10 बजे, मनकापुर से 07.32 बजे तथा बस्ती से 08.37 बजे छूटकर गोरखपुर सुबह 10.00 बजे पहुँचेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 09430 गोरखपुर-साबरमती अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 17 से 27 अक्टूबर तक गोरखपुर से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 14.12 बजे, मनकापुर से 15.10 बजे, गोंडा से 15.45 बजे, बाराबंकी से 17.07 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.00 बजे, उन्नाव से 18.57 बजे, गोविन्दपुरी से 19.50 बजे, इटावा से 22.27 बजे, टूण्डला से 23.35 बजे, दूसरे दिन ईदगाह आगरा से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.40 बजे, बाँदीकुई से 04.02 बजे, दौसा से 04.22 बजे, गांधी नगर जयपुर से 04.57 बजे, जयपुर से 05.20 बजे, अजमेर से 07.20 बजे, मारवाड़ से 08.15 बजे, आबूरोड से 11.10 बजे, पालनपुर से 13.02 बजे तथा महेसाना से 13.57 बजे छूटकर साबरमती दोपहर 15.30 बजे पहुँचेगी।

  • दीपावली पर घर जाने वालों के लिए ट्रेनों में लगाए एक्सट्रा कोच

    दीपावली पर घर जाने वालों के लिए ट्रेनों में लगाए एक्सट्रा कोच

    जयपुर। दीपावली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 04 जोडी रेलगाड़ियों में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी कर रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अतिरिक्त कोच लगाने से त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा।

    गाडी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 15 से 31 अक्टूबर तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 17अक्टूबर से 02 नवम्बर तक 02 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 16 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक एवं जोधपुर से 17 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक 02 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 22471/22472, लालगढ-दिल्ली सराय- लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से 15 से 31 अक्टूबर तक एवं दिल्ली सराय से 17 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 15 से 31 अक्टूबर तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 16 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

  • खड़क़ी-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल

    खड़क़ी-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल

    मुम्बई। आगामी दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेलवे खड़क़ी और हजरत निजामुद्दीन के बीच एक जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ी चला रहा है।

    गाड़ी संख्या 01427 खड़क़ी-हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी खड़क़ी से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को शाम 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20.00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी। । यह रेलगाड़ी 15 से 26 अक्टूबर तक कुल 4 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 01428 हजरत निजामुद्दीन-खड़क़ी द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को रात 21.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 23.55 बजे खड़क़ी पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी 16 से 27 अक्टूबर तक कुल 4 फेरे करेगी।

    ठहरावः लोणावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा जं., रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी जं., कोटा जं., सवाई माधोपुर जं., गंगापुर सिटी जं., भरतपुर जं., मथुरा।

    कोच: 16 ए.सी. 3-टियर कोच तथा 2 लगेज/जनरेटर सह गार्ड ब्रेक वैन।