Tag: extra coach

  • कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    रींगस। रेलवे की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली -रींगस-दिल्ली स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04415, दिल्ली -रींगस स्पेशल रेलसेवा 14, 15 व 16 अगस्त को
    (03 ट्रिप) दिल्ली से रात 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.30 बजे रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 15 , 16 व
    17 अगस्त को (03 ट्रिप) रींगस से सुबह 05.05 बजे रवाना होकर दोपहर 13.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।

    कोच

    07 साधारण श्रेणी, 07 द्वितीय शयनयान एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16
    डिब्बें ।

  • चार जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए कोच

    चार जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए कोच

    जयपुर। कृष्ण जनमाष्टमी उत्सव पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए 4 जोडी रेलसेवा में डिब्बां की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में 14 से
      17 अगस्त तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में
      15 से 18 अगस्त तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई
      बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से
      16 से 19 अगस्त तक एवं मथुरा से 17 से 20 अगस्त तक 02 साधारण
      श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
    4. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से
      16 से 19 अगस्त तक एव ं सवाईमाधोपुर से 17 से 20 अगस्त तक 02
      साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
  • चार रेलगाड़ियों की कोच संख्या में संशोधन

    चार रेलगाड़ियों की कोच संख्या में संशोधन

    चेन्नई। मध्य रेलवे ने चार रेलगाड़ियों की कोच संख्या में संशोधन किया है। अब ये चारों रेलगाड़ियां अब संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

    ट्रेन संख्या 12701/12702 सीएसएमटी-हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 22732/22731 सीएसएमटी-हैदराबाद-सीएसएमटी एक्सप्रेस संशोधित कोच संख्या के साथ चलेंगी।

    संशोधित कोच संख्या

    एक एसी-2 टियर, पाँच एसी-3 टियर, 4 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 जेनरेटर कार और 1 सेकंड सीटिंग और लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन।

    ’ ट्रेन संख्या 12701 सीएसएमटी-हैदराबाद हुसैन सागर एक्सप्रेस 24 सितम्बर से सीएसएमटी से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

    ’ ट्रेन संख्या 12702 हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस 25 सितम्बर से हैदराबाद से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

    ’ ट्रेन संख्या 22732 सीएसएमटी-हैदराबाद एक्सप्रेस 26 सितम्बर से सीएसएमटी से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

    ’ ट्रेन संख्या 22731 हैदराबाद-सीएसएमटी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से हैदराबाद से संशोधित कोच संख्या के साथ चलेगी।

  • गरीब रथ एक्सप्रेस में लगाया अतिरिक्त एक एसी 3 कोच

    गरीब रथ एक्सप्रेस में लगाया अतिरिक्त एक एसी 3 कोच

    हुबली। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस में एक एसी 3-टियर कोच जोड़ा है।

    ट्रेन संख्या 22883/22884 पुरी-यशवंतपुर-पुरी गरीब रथ साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच की स्थायी वृद्धि की है। इस वृद्धि के साथ, कुल कोचों की संख्या 17 से बढ़कर 18 हो जाएगी।

  • गोगामेड़ी मेले पर रेलवे ने बढ़ाए कोच

    गोगामेड़ी मेले पर रेलवे ने बढ़ाए कोच

    जयपुर। गोगामेडी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से 06 जोड़ी रेलसेवाओं में साधारण श्रेणी के 16 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 14727/14728, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 अगस्त से 10 सितम्बर तक एवं तिलकब्रिज से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14738/14737, तिलकब्रिज-भिवानी-तिलकब्रिज रेलसेवा में तिलकब्रिज से 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक एवं भिवानी से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से
      1 अगस्त से 10 सितम्बर तक एवं कालका से 1 अगस्त से 10 सितम्बर तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक एवं ढेहर का बालाजी से 2 अगस्त से 11 सितम्बर तक 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक एवं मथुरा से 4 अगस्त से 13 सितम्बर तक 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा में मथुरा से 3 अगस्त से 12 सितम्बर तक एवं सवाईमाधोपुर से 4 अगस्त से 13 सितम्बर तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • 21 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    21 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 अ्रगस्त तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं सोलापुर से 7 से 28 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 54754/54753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 54756/54755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 54766/54765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं मिरज से 5 से 26 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल में बीकानेर से 6 से 27 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 7 से 28 अ्रगस्त
      तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 8. से 29 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    11. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 9 से 30 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    12. गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबलडेकर रेलसेवा 1 से 31 अ्रगस्त तक 01 एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    13. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 से 31 तक एवं दिल्ली से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    14. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस में दिल्ली से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं बठिण्डा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    15. गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा में हिसार से 2 , 9 , 23 व 30 अ्रगस्त को एवं तिरूपति से 4 , 11 , 25 व 1 सितम्बर को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    16. गाडी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    17. गाडी संख्या 19620/19619, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    18. गाडी संख्या 59632/59631, रेवाडी-हिसार-रेवाडी रेलसेवा 1 से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    19. गाडी संख्या 19622/19621, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    20. गाडी संख्या 59630/59629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    21. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • 15 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    15 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं इंदौर से 4 अ्रगस्त से 3 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक एवं भगत की कोठी से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं उदयपुर सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 20987/20988, उदयपुर सिटी-असारवा – उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं असारवा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितसम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं दादर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    11. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 4 से 28 अ्रगस्त तक एवं दादर से 5 से 29 अ्रगस्त तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    12. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं साबरमती से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    13. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 1 से 31 तक एवं जैसलमेर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    14. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 29 अ्रगस्त तक एवं हरिद्वार से 2 से 30 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    15. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 31 अ्रगस्त तक सियालदाह से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • इन 10 जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे

    इन 10 जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा दिल्ली सराय से 3 अ्रगस्त से 2सितम्बर तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा उदयपुर सिटी से 2अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं दादर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 01 अ्रगस्त से 31अ्रगस्त तक 02 द्वितीय क ुर्सीयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से
      02 से 30 अ्रगस्त तक तथा अमृतसर से 03 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से
      2 से 30 अ्रगस्त तक तथा अमृतसर से 3 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं कोलकाता से 7 से 28 अ्रगस्त तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 से 30 अ्रगस्त तक 01 वातानुकुलित क ुर्सीयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा दिल्ली कैंट से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।