Tag: express

  • यशवंतपुर-तलगुप्पा स्पेशल ट्रेन का विस्तार

    यशवंतपुर-तलगुप्पा स्पेशल ट्रेन का विस्तार

    हुबली। यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 06587/06588 यशवंतपुर-तलगुप्पा-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल के संचालन को प्रत्येक दिशा में दो अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ा दिया है।

    ट्रेन संख्या 06587 यशवंतपुर-तलगुप्पा एक्सप्रेस स्पेशल 1 और 8 अगस्त (शुक्रवार) को रात 22.30 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन (शनिवार) तड़के 4.15 बजे तलगुप्पा पहुंचेगी।

    ट्रेन संख्या 06588 तलगुप्पा-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 2 और 9 अगस्त (शनिवार) को तलगुप्पा से सुबह 8.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम को 16.50 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

    ठहराव

    तुमकुरु, तिप्तुर, अरसीकेरे, बिरूर, तारिकेरे, भद्रावती, शिवमोग्गा टाउन, आनंदपुरम, और सागर जांबागारू।

  • ये 6 ट्रेनें 27 जुलाई को रहेंगी रद्द

    ये 6 ट्रेनें 27 जुलाई को रहेंगी रद्द

    कोलकाता। पूर्वी तट रेलवे में विकास कार्यों के मद्देनजर लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहेंगी। हालांकि रखरखाव का कार्य काफी पहले से चल रहा है लेकिन आगामी 27 जुलाई को भी 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

    रद्द ट्रेनें

    गाड़ी संख्या 68441 जलेश्वर-पुरी मेमू
    गाड़ी संख्या 68442 पुरी-जलेश्वर मेमू
    गाड़ी संख्या 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर विशेष

  • गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस का नया रूट

    गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस का नया रूट

    कोलकाता। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का रूट बदलने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 15022/15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से बदले गए रूट के अनुसार चलाया जाएगा।

    दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार यह रेलगाड़ी नए रूट पर चलेगी और यह परिवर्तन स्थायी रूप से किया गया है।

    नया रूट

    गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, मऊ, औंरिहार, जौनपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ओ सोन, अनुग्रह नारायण, सड़क, गया जं, कोडरमा, गोमो, भोजूडीह, पुरुलिया, टाटानगर, घाटशिला, खड़गपुर, शालीमार।