Tag: Domingarh

  • गोरखपुर-डोमिनगढ स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन

    गोरखपुर-डोमिनगढ स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन

    जयपुर। रेलवे की ओर से गोरखपुर-गोंडा रेलखण्ड पर गोरखपुर-डोमिनगढ स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन डालने एवं गोरखपुर-आनन्द नगर रेलखण्ड पर गोरखपुर-नकहा जंगल स्टेशनों के मध्य दोहरीरकण कार्य ब्लॉक लिया जा रहा है।

    इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम पर संचालित गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस 21 से 27 सितम्बर तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 12556, बठिण्डा- गोरखपुर एक्सप्रेस 22 से 28 सितम्बर तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 19409, साबरमती-थावे रेलसेवा जो 25 सितम्बर को साबरमती से
    प्रस्थान करेगी वह बस्ती तक ही संचालित होगी। अर्थात ् यह रेलसेवा बस्ती-थावे के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 19410, थावे- साबरमती रेलसेवा 27 सितम्बर को थावे के स्थान पर
    बस्ती से प्रस्थान करेगी अर्थात ् यह रेलसेवा थावे- बस्ती के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।