Tag: Dharangaon

  • अमलनेर एवं धरणगांव स्टेशनों पर ठहरेगी ये गाड़ियां

    अमलनेर एवं धरणगांव स्टेशनों पर ठहरेगी ये गाड़ियां

    जयपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तिरूपति-हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा का अमलनेर एवं धरणगांव स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया है।

    गाडी संख्या 07717, तिरूपति-हिसार स्पेशल जो 20 अगस्त से तिरूपति से प्रस्थान करेगी वह धरणगांव स्टेशन पर सुबह 08.46 बजे आगमन व 08.48 बजे प्रस्थान कर एवं अमलनेर स्टेशन पर सुबह 09.07 बजे आगमन व 09.09 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 07718, हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा जो 24 अगस्त से हिसार से प्रस्थान करेगी वह अमलनेर स्टेशन पर तड़के 03.48 बजे आगमन व 03.50 बजे प्रस्थान कर धरणगा ंव स्टेशन पर 04.18 बजे आगमन व 04.20 बजे प्रस्थान करेगी।