Tag: Delhi

  • दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रहेगी रद्द

    जयपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखण्ड के मध्य पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के कारण 13 व 14 दिसम्बर को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। गाडी संख्या 54085, दिल्ली-सातरोड एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 54086, सातरोड-दिल्ली एक्सप्रेस 14 दिसम्बर को रद्द रहेगी। आठ रेलगाडियों को मार्ग परिवर्तित कर संचालित किया जाएगा।

  • दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

    दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

    जयपुर। दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस रेलसेवा अब एलएचबी रैक से संचालित होगी। इससे यात्रियों को अपेक्षाकृत ज्यादा सीटे मिलेंगी।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार गाड़़ी संख्या 14087/14088, दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस दिल्ली से 09 दिसम्बर एवं जैसलमेर से 10 दिसम्बर से एलएचबी रैक से संचालित होगी।

    इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बें होगें।

  • बीकानेर से दिल्ली का सफर वन्दे भारत से छह घंटे में

    बीकानेर से दिल्ली का सफर वन्दे भारत से छह घंटे में

    -श्याम मारू-
    बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली के बीच बहुप्रतिक्षित वन्दे भारत एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा कर दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केन्द्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिखकर यह सूचना दी है।

    दीपावली का तोहफा

    वन्दे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से दिल्ली तक का सफर लगभग छह घंटे में तय करेगी। इस लग्जरी रेलगाड़ी के दीपावली त्योहार पर शुरू होने की सम्भावना है।

    अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास रंग लाए

    बीकानेर से चार बार सांसद का चुनाव जीतने वाले अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर से वन्दे भारत एक्स्प्रेस चलाने के लिए काफी प्रयास किए। उन्होंने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड चैयरमैन को लगातार पत्र लिखे।

    रेल मंत्री ने खुद लिखा पत्र

    अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों का ही परिणाम है कि रेलवे ने इसे वरीयता से लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद पत्र लिखकर यह सूचना दी है।

    उसी दिन दिल्ली से लौट सकेंगे

    वन्दे भारत एक्सप्रेस का पूर्व में टाइम टेबल तय किया गया था। यदि वही टाइम टेबल रहता है तो बीकानेर से दिल्ली जाने वाले लोग उसी दिन दिल्ली से वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सकते हैं।

    तड़के 5.55 बजे होगी बीकानेर से रवाना

    वन्दे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से तड़के 5.55 बजे रवाना होगी और दिन में 12.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी शाम 16.30 बजे दिल्ली से रवाना होगी और रात 22.40बजे बीकानेर पहुंचेगी।

    छह दिन चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस

    वन्दे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी। एक दिन इसके रखरखाव के लिए आररिक्षत रखा जाएगा। वाशिंग व रखरखाव के लिए स्थान का निर्धारण होना बाकी है।

  • कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    कृष्ण जन्माष्टमी पर रींगस-दिल्ली स्पेशल रेल

    रींगस। रेलवे की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली -रींगस-दिल्ली स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04415, दिल्ली -रींगस स्पेशल रेलसेवा 14, 15 व 16 अगस्त को
    (03 ट्रिप) दिल्ली से रात 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.30 बजे रींगस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 15 , 16 व
    17 अगस्त को (03 ट्रिप) रींगस से सुबह 05.05 बजे रवाना होकर दोपहर 13.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।

    कोच

    07 साधारण श्रेणी, 07 द्वितीय शयनयान एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16
    डिब्बें ।

  • चार लेन का आरओबी, तीन रेलगाड़ियां प्रभावित

    चार लेन का आरओबी, तीन रेलगाड़ियां प्रभावित

    जयपुर। उत्तर रलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली-अंबाला रेलखंड के पानीपत -कोहन्ड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 61 पर चार लेन का आरओबी निर्माण कार्य ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

    • गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेल जो 07 , 15 अगस्त और 14,
      17 , 18 सितम्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जम्मूतवी मंडल पर 30
      मिनट तथा फिरोजपुर मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।

    -गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 23 व 24 अगस्त को
    जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह जम्मूतवी मंडल पर 30 मिनट, फिरोजपुर मंडल
    पर 30 मिनट तथा अंबाला मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।

    -गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 16 सितस्म्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जम्मूतवी मंडल पर 45 मिनट , फिरोजपुर मंडल पर 45 मिनट तथा अंबाला मंडल पर 30 मिनट रेगूलेट रहेगी।