जयपुर। रेलवे ने 84वें दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा के लिए 9 रेलगाड़ियों का कपासन स्टेशन पर ठहराव
दिया जा रहा है। ये सभी रेलगाड़ियां 1 से 3 अगस्त तक कपासन स्टेशन पर ठहरेगी।
- गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई से
2 अगस्त तक खजुराहो से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर तड़के 04.51 बजे आगमन कर 04.53 बजे प्रस्थान करेगी। - गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो रेलसेवा जो 1 से 3अगस्त
तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर रात 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी। - गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर दिन में 12.51 बजे आगमन कर 12.53 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 1 एवं 3 अगस्त को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह कपासन स्टेशन पर रात 22.19 बजे आगमन व 22.21 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12315, कोलकाता- उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई को
कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर रात 22.43 बजे आगमन व 22.45 बजे प्रस्थान करेगी। - गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा जो 2 अगस्त को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 02.18 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 31 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर रात 21.55 बजे आगमन व 21.57 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा रेलसेवा जो 31 जुलाई से 2 अगस्त तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 02.02 बजे आगमन व 02.04 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 12982, असारवा- जयपुर रेलसेवा जो 31 जुलाई से 2 अगस्त तक असारवा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 01.34 बजे आगमन व 01.36 बजे प्रस्थान करेगी।