मुम्बई। देवलाली-दानापुर-मनमाड स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने संशोधित ट्रेन संख्याओं के साथ चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें आगामी 23 अगस्त से संशोधित नम्बर के साथ चलेंगी
ट्रेन संख्या 01153 देवलाली-दानापुर एक्सप्रेस अब विशेष ट्रेन संख्या 01053 देवलाली-दानापुर एक्सप्रेस के रूप में और ट्रेन संख्या 01154 दानापुर-मनमाड एक्सप्रेस अब विशेष ट्रेन संख्या 01054 दानापुर-मनमाड एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।