हुबली। दक्षिण मध्य रेलवे ने जिन ट्रेनों के लिए प्रायोगिक ठहराव किया था। रेलवे ने उन स्टेशनों पर ठहराव जारी रखने की अधिसूचना जारी की है।
ट्रेन संख्या 17212 यशवंतपुर-मछलीपट्टनम कोंडावीडु त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 अगस्त से कम्बम स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 12295 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा दैनिक एक्सप्रेस रामागुंडम में रुकती रहेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 अगस्त से अनंतपुर में रुकती रहेगी।