Tag: Cumbum station

  • कम्बम स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव जारी

    कम्बम स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव जारी

    हुबली। दक्षिण मध्य रेलवे ने जिन ट्रेनों के लिए प्रायोगिक ठहराव किया था। रेलवे ने उन स्टेशनों पर ठहराव जारी रखने की अधिसूचना जारी की है।

    ट्रेन संख्या 17212 यशवंतपुर-मछलीपट्टनम कोंडावीडु त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 अगस्त से कम्बम स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 12295 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा दैनिक एक्सप्रेस रामागुंडम में रुकती रहेगी।

    इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 अगस्त से अनंतपुर में रुकती रहेगी।