Tag: Cuddalore Port – Mysuru Daily Express

  • एर्नाकुलम -केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का रास्ता बदला

    एर्नाकुलम -केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का रास्ता बदला

    हुबली। दक्षिण रेलवे ने सेलम, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, तिरुचिरापल्ली डिवीजनों पर कॉरिडोर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण किया गया है।

    ट्रेन संख्या 12678 एर्नाकुलम – केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी डेली एक्सप्रेस, जो 8, 10, 15, 17, 24, 28 अगस्त और 2 सितंबर को शुरू होगी, को पोडनूर, इरुगुर और सुरथकल स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। यह ट्रेन कोयंबटूर में रुकेगी नहीं और इसके बजाय पोडनूर में अतिरिक्त ठहराव लेगी।

    ट्रेन संख्या 16231 कुड्डालोर पोर्ट – मैसूरु डेली एक्सप्रेस, 20 अगस्त को शुरू होने वाली यात्रा, कुड्डालोर पोर्ट से 50 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

    ट्रेन संख्या 16316 तिरुवनंतपुरम उत्तर – मैसूरु दैनिक एक्सप्रेस, 23 अगस्त, 2025 को शुरू होने वाली यात्रा को दक्षिणी रेलवे पर 35 मिनट के लिए मार्ग में रेगुलेट किया जाएगा।