Tag: Charlapalli

  • सिकंदराबाद-मैसूर तथा चर्लापल्ली-काकीनाडा टाउन के बीच स्पेशल ट्रेनें

    सिकंदराबाद-मैसूर तथा चर्लापल्ली-काकीनाडा टाउन के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हैदराबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद और मैसूर तथा चर्लापल्ली और काकीनाडा टाउन के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगा।

    गाड़ी संख्या 07033/07034 सिकंदराबाद-मैसूरु-सिकंदराबाद स्पेशल (08 सेवाएं)

    ठहराव

    ये विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में बेगमपेट, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, तंदूर, सेदम, यादगीर, कृष्णा, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनी, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, बेंगलुरु कैंट, केएसआर बेंगलुरु, केंगेरी और मांड्या स्टेशनों पर रुकेंगी। इन विशेष ट्रेनों में 2ए, 3ए, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच शामिल होंगे।

    गाड़ी संख्या 07031/07032 चार्लापल्ली – काकीनाडा टाउन – चार्लापल्ली विशेष ट्रेनें

    ठहराव

    ये विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में नलगोंडा, मिर्यालागुडा, सत्तेनापल्ली, गुंटूर, विजयवाड़ा, गुडीवाड़ा, कैकालुरु, अकिविदु, भीमावरम टाउन, तनुकु, राजमुंदरी और सामलकोट स्टेशनों पर रुकेंगी। इन विशेष ट्रेनों में 2।ब्, 3।ब्, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।