बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में 1052 रेलवे कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे उन रूट की रेलगाड़ियों में लगाए जाएंगे, जहां पर यात्रियों के लिए खतरा रहता है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने 4,000 यात्री कोचों और 15,000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है।
रेलवे की ओर से लगाए जाने वाले ये कैमरे कोच की सभी गतिविधियों को कैप्चर करेंगे। इससे घटनाओं का विश्लेषण किया जा सकेगा।