Tag: bikaner

  • बीकानेर से दिल्ली का सफर वन्दे भारत से छह घंटे में

    बीकानेर से दिल्ली का सफर वन्दे भारत से छह घंटे में

    -श्याम मारू-
    बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली के बीच बहुप्रतिक्षित वन्दे भारत एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा कर दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केन्द्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिखकर यह सूचना दी है।

    दीपावली का तोहफा

    वन्दे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से दिल्ली तक का सफर लगभग छह घंटे में तय करेगी। इस लग्जरी रेलगाड़ी के दीपावली त्योहार पर शुरू होने की सम्भावना है।

    अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास रंग लाए

    बीकानेर से चार बार सांसद का चुनाव जीतने वाले अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर से वन्दे भारत एक्स्प्रेस चलाने के लिए काफी प्रयास किए। उन्होंने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड चैयरमैन को लगातार पत्र लिखे।

    रेल मंत्री ने खुद लिखा पत्र

    अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों का ही परिणाम है कि रेलवे ने इसे वरीयता से लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद पत्र लिखकर यह सूचना दी है।

    उसी दिन दिल्ली से लौट सकेंगे

    वन्दे भारत एक्सप्रेस का पूर्व में टाइम टेबल तय किया गया था। यदि वही टाइम टेबल रहता है तो बीकानेर से दिल्ली जाने वाले लोग उसी दिन दिल्ली से वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सकते हैं।

    तड़के 5.55 बजे होगी बीकानेर से रवाना

    वन्दे भारत एक्सप्रेस बीकानेर से तड़के 5.55 बजे रवाना होगी और दिन में 12.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी शाम 16.30 बजे दिल्ली से रवाना होगी और रात 22.40बजे बीकानेर पहुंचेगी।

    छह दिन चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस

    वन्दे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी। एक दिन इसके रखरखाव के लिए आररिक्षत रखा जाएगा। वाशिंग व रखरखाव के लिए स्थान का निर्धारण होना बाकी है।

  • तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जैसलमेर आदि प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

    उŸार पश्चिम रेलवे की अेर से 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उŸार पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे प्रधान कार्यालय जयपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान सलामी देंगे।

    इसी क्रम में शाम 5.00 बजे रेलवे सुरक्षा बल ब्रास बैण्ड पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देगा।

  • पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार

    बीकानेर। रेलवे ने लालगढ और पुरी के बीच चलने वाली सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया है।

    गाडी संख्या 20472, पुरी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 13 अगस्त से पुरी से सुबह 06.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लालगढ स्टेशन पर रात 20.33 बजे पहुंचेगी तथा रात 20.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.05 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20471, श्रीगंगानगर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 17 अगस्त से श्रीगंगानगर से दोपहर 14.10 बजे रवाना होकर लालगढ स्टेशन पर शाम 18.30 बजे पहुंचकर शाम 18.32 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे पुरी पहुॅचेगी।

  • रेलवे ने रद्द की ये छह गाड़ियां

    रेलवे ने रद्द की ये छह गाड़ियां

    बीकानेर। रेलवे की ओर से बीकानेर मण्डल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए 142 व आसलू-दुधवा खारा स्टेशनों के मध्य 155 ए पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है।

    ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और रेलवे ने छह रेलगाड़ियां रद्द की है।

    1. गाडी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 54316, हिसार-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 54315, रेवाडी-हिसार सवारी गाडी रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 19सितम्बर को रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 20 सितम्बर को रद्द रहेगी।
  • 21 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    21 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 अ्रगस्त तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं सोलापुर से 7 से 28 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 54754/54753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 54756/54755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में 1से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 54766/54765, बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं मिरज से 5 से 26 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल में बीकानेर से 6 से 27 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 7 से 28 अ्रगस्त
      तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 8. से 29 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    11. गाडी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी से 6 से 27 अ्रगस्त तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 9 से 30 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    12. गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबलडेकर रेलसेवा 1 से 31 अ्रगस्त तक 01 एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    13. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 से 31 तक एवं दिल्ली से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    14. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस में दिल्ली से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं बठिण्डा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    15. गाडी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा में हिसार से 2 , 9 , 23 व 30 अ्रगस्त को एवं तिरूपति से 4 , 11 , 25 व 1 सितम्बर को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    16. गाडी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 05 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    17. गाडी संख्या 19620/19619, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    18. गाडी संख्या 59632/59631, रेवाडी-हिसार-रेवाडी रेलसेवा 1 से 31अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    19. गाडी संख्या 19622/19621, रेवाडी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    20. गाडी संख्या 59630/59629, फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    21. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 05 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • 15 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    15 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट रेलसेवा में 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं इंदौर से 4 अ्रगस्त से 3 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक एवं भगत की कोठी से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 03 द्वितीय शयनयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं उदयपुर सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 20987/20988, उदयपुर सिटी-असारवा – उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं असारवा से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अ्रगस्त से 1सितसम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में 1 से 31अ्रगस्त तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं दादर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    11. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 4 से 28 अ्रगस्त तक एवं दादर से 5 से 29 अ्रगस्त तक 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    12. गाडी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक एवं साबरमती से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    13. गाडी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 1 से 31 तक एवं जैसलमेर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    14. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 29 अ्रगस्त तक एवं हरिद्वार से 2 से 30 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    15. गाडी संख्या 12988/12987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 1 से 31 अ्रगस्त तक सियालदाह से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • इन 10 जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे

    इन 10 जोड़ी रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे

    बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

    1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा दिल्ली सराय से 3 अ्रगस्त से 2सितम्बर तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा उदयपुर सिटी से 2अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से
      1 से 31 अ्रगस्त तक एवं दादर से 2 अ्रगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    4. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 01 अ्रगस्त से 31अ्रगस्त तक 02 द्वितीय क ुर्सीयान व 01 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    5. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 अ्रगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    6. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से
      02 से 30 अ्रगस्त तक तथा अमृतसर से 03 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    7. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से
      2 से 30 अ्रगस्त तक तथा अमृतसर से 3 से 31 अ्रगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    8. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 4 से 25 अ्रगस्त तक एवं कोलकाता से 7 से 28 अ्रगस्त तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    9. गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 से 30 अ्रगस्त तक 01 वातानुकुलित क ुर्सीयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
    10. गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 अ्रगस्त तक तथा दिल्ली कैंट से 3 अ्रगस्त से 2 सितम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  • लोको पायलट कैसे रहें तनावमुक्त

    लोको पायलट कैसे रहें तनावमुक्त

    बीकानेर। पटरियों पर सरपट दौड़ती रेलगाड़ी में जब सब यात्री गहरी नींद में सो रहे होते हैं तब लोको पायलट पर सबसे ज्यादा तनाव होता है। हजारों जिंदगियां उसके हाथ में होती हैं।

    कहते हैं कि किसी भी वाहन के ड्राइवर को सबसे ज्यादा खुश रखना चाहिए जबकि रेलवे में इसका उल्टा है। रेल का ड्राइवर ही सबसे ज्यादा तनाव में ट्रेन चलाता है।

    इसी तनाव प्रबंधन को लेकर बीकानेर में आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लालगढ़ रेलवे अस्पताल के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश गिरी ने कर्मचारियों को तनाव प्रबंधन के विविध उपायों के बारे में बताया।

    इससे हनुमानगढ़ एवं सूरतगढ़ में 15 जुलाई को तनाव प्रबन्धन का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमानगढ़ में 34 एवं सूरतगढ़ में 44 रेलकर्मी हुएl

    लेकिन इसका पूरा फायदा नहीं मिल रहा। लोको पायलट तनाव के दौरान रेल चलाते हैं। न उन्हें पूरी छुट्टियां मिलती है न पूरा विश्राम।

    ऐसे में तनाव प्रबंधन की यह सेमिनार औपचारिक ही साबित होगी।

  • सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी रद्द

    सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी रद्द

    बीकानेर। बीकानेर मंडल के सरूपसर यार्ड में समपार फाटक संख्या 16 पर आरयूबी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसलिए 27 सितम्बर को ब्लॉक लिया जाएगा। इसलिए सूरतगढ-श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 04774, सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी और गाडी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलगाड़ी 27 सितम्बर को रद्द रहेगी।

  • बीकानेर में माल लदान पर चर्चा

    बीकानेर में माल लदान पर चर्चा

    बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल कार्यालय पर बुधवार को बिजनेस डवलपमेंट यूनिट की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में रेलवे की फ्रेट ट्रैफिक से रेलवे- राजस्व बढ़ाने के सुझावों पर चर्चा की गई।

    इस मीटिंग में व्यापारियों की सुविधा हेतु प्लेटफार्म, गुड्स शेड एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई।

    अधिकारियों ने रेलवे की माल भाड़ा नीतियों, छूट योजनाओं तथा ई-रजिस्ट्रेशन प्रणाली की जानकारी दी। साथ ही नए माल लदान की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।

    बैठक में स्थानीय उद्योगों, कृषि उत्पादों तथा सीमेंट, खाद्य सामग्री, खनिज पदार्थ आदि के परिवहन को और अधिक बढ़ावा देने की रणनीति पर भी विचार हुआ।