जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत स्टेशन यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 2 का कार्य प्रगति पर है। फेज 2 के अन्तर्गत विभिन्न तकनीकी कार्यो के लिए 09 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक ब्लॉक लिया जा रहा है।
जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे ने चार रेलगाड़ियों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। इसी प्रकार 34 रेलों को आंशिक रद्द किया तथा रेलगाड़ियों को परिवर्तित रेलमार्ग से चलाया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रेलसेवाओ में निम्न रेलगाडियां शामिल है।
23 नवम्बर को गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा, गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा और गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा 24 नवम्बर को रद्द रहेगी।

