Tag: bhiladi

  • इन दो रेलगाड़ियां का समय बदला

    इन दो रेलगाड़ियां का समय बदला

    जोधपुर। रेलवे की ओर से बाडमेर-जोधपुर एवं भगत की कोठी-भीलडी रेलसेवाओं के मार्ग में स्टेशनों पर संचालन समय में 21 जुलाई से आंशिक परिवर्तन किया गया है।

    गाडी संख्या 54814, बाडमेर-जोधपुर सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा 21जुलाई
    से बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह भगत की कोठी स्टेशन पर निर्धारित समय रात 22.28 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 22.50 बजे आगमन व 22.52 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर निर्धारित समय रात 23.00 बजे के स्थान पर 23.15 बजे पहुंचेगी।

    गाडी संख्या 74841, भगत की कोठी-भीलडी सवारी गाडी प्रतिदिन रेलसेवा 21 जुलाई से भगत की कोठी से निर्धारित समय सुबह 06.35 बजे के स्थान पर 07.00 बजे प्रस्थान कर भीलडी स्टेशन पर निर्धारित समय दोपहर 13.45 बजे के स्थान पर 14.10 बजे पहुंचेगी।