Tag: Belonia

  • जोलाईबाड़ी व बेलोनिया स्टेशनों पर ठहरेगी कंचनजंघा एक्सप्रेस

    जोलाईबाड़ी व बेलोनिया स्टेशनों पर ठहरेगी कंचनजंघा एक्सप्रेस

    कोलकाता। रेलवे ने पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के लमडिंग मंडल के जोलाईबाड़ी और बेलोनिया स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 13174/13173 सबरूम-सियालदाह कंचनजंघा एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

    गाड़ी संख्या 13174 सबरूम-सियालदाह कंचनजंघा एक्सप्रेस अब जोलाईबाड़ी और बेलोनिया स्टेशनों पर क्रमशः सुबह 06.26 बजे और 06.46 बजे पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 13173 सियालदाह-सबरूम कंचनजंघा एक्सप्रेस बेलोनिया और जोलाईबाड़ी स्टेशनों पर क्रमशः शाम 19.12 बजे और 19.28 बजे पहुँचेगी। दोनों ट्रेनें जोलाईबाड़ी और बेलोनिया स्टेशनों पर 2 मिनट के लिए रुकेंगी।