नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की रेलगाडियों के संचालन में संशोधन किया जा रहा है:-
- गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस जो 27 व 28 जुलाई को बरेली से
प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी। - गाडी संख्या 15624, कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस जो 25 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।