Tag: Bapudham Motihari

  • इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    गोरखपुर। रेलवे की ओर से बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच नई अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जा रही है।

    बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 15567/15568 अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 29 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से प्रत्येक 30 जुलाई से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।

    यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, टॉक-बैक यूनिट, आदि सुविधायें मिलेंगी।

    ठहराव: सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा बाज़ार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली,मुरादाबाद,गाजियाबाद।

    कोच: एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच।