Tag: Bandra Terminus-Sanganer express

  • बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल

    बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल

    जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारो को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों
    की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन शुरू किया जा रहा है।

    गाड़ी संख्या 09023, बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी 7 व 14 अगस्त को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को शाम 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दिन में 12.30 बजे सांगानेर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट 8 व 15 अगस्त को (02 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को शाम 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    कोच

    इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 13 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड/पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

    ठहराव

    बान्द्रा टर्मिनस, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड सूरत,भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा,चौमहला, शामगढ, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, सांगानेर।