Tag: Bandra Terminus

  • दीपावली पर श्रीगंगानगर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

    दीपावली पर श्रीगंगानगर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें

    बीकानेर। रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस , श्रीगंगानगर-समस्तीपुर एवं श्रीगंगानगर-गोरखपुर के बीच चलेगी।

    • गाडी संख्या 04825, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 22 व 29 अक्टूबर को (02 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 23.30 बजे आगमन व 23.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 18.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04826, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 23 व 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को रात 21.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर शाम 16.05 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान कर रात 21.45 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

    ठहराव: गोटन, मेडता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली।

    कोच: 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

    • गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक (03 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 23.00 बजे समस्तीपुर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, समस्तीपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 21 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक (03 ट्रिप) समस्तीपुर से प्रत्येक मंगलवार को देर रात 01.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर।

    कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे।

    • गाडी संख्या 04729, श्रीगंगानगर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 23 एवं 30 अक्टूबर को (02 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 16.30 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04730, गोरखपुर-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल 24 व 31 अक्टूबर को (02 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन देर रात 02.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।

    ठहराव: सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, रामां, सिरसा, मंडी आदमपुर, हिसार, हांसी, रोहतक, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी व सिद्धार्थनगर।

    कोच: 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बेे।

  • जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट रेलगाड़ी 15 अक्टूबर से

    जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट रेलगाड़ी 15 अक्टूबर से

    जयपुर। आगामी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर और बान्द्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 15 से 29 अक्टूबर तक (03 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 16.05 बजे रवाना अगले दिन 12.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 16 से 30 अक्टूबर तक (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 14.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

  • 15 रेलगाड़ियों का इन स्टेशनों पर ठहराव

    15 रेलगाड़ियों का इन स्टेशनों पर ठहराव

    जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 15 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

    1. गाडी संख्या 19032, योग नगरी ऋषिकेष- साबरमती रेलसेवा जो 19 अगस्त से योग नगरी ऋषिके से प्रस्थान करेगी वह सेदडा स्टेशन पर सुबह 6.47 बजे आगमन व 06.49 बजे प्रस्थान करेगी।
    2. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 19 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह डबली राठान स्टेशन पर देर रात 1.21 बजे आगमन व 01.21 बजे प्रस्थान करेगी।
    3. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह डबली राठान स्टेशन पर रात 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी।
    4. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 19 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह धीरेरा स्टेशन पर रात 22.10 बजे आगमन व 22.11 बजे प्रस्थान करेगी।
    5. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह धीरेरा स्टेशन पर देर रात 02.15 बजे आगमन व 02.16 बजे प्रस्थान करेगी।
    6. गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह झाडली स्टेशन पर देर रात 02.36 बजे आगमन व 02.38 बजे प्रस्थान करेगी।
    7. गाडी संख्या 14716, जयपुर-हिसार रेलसेवा जो 19 अगस्त से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह झाडली स्टेशन पर देर रात 01.08 बजे आगमन व 01.10 बजे प्रस्थान करेगी।
    8. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह नांगल मूंदी स्टेशन पर सुबह 05.12 बजे आगमन व 05.13 बजे प्रस्थान करेगी।
    9. गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से तिलकब्रिज से प्रस्थान करेगी वह नांगल मूंदी स्टेशन पर रात 21.12 बजे आगमन व 21.13 बजे प्रस्थान करेगी।
    10. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो 19 अगस्त से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह संगत स्टेशन पर तड़के 03.14 बजे आगमन व 03.16 बजे प्रस्थान करेगी।
    11. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो 19 अगस्त से अबोहर से प्रस्थान करेगी वह संगत स्टेशन पर रात 21.40 बजे आगमन व 21.42 बजे प्रस्थान करेगी।
    12. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह जेरपुर पाली स्टेशन पर तड़के 04.17 बजे आगमन व 04.18 बजे प्रस्थान करेगी।
    13. गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से तिलकब्रिज से प्रस्थान करेगी वह जेरपुर पाली स्टेशन पर रात 22.05 बजे आगमन व 22.06 बजे प्रस्थान करेगी।
    14. गाडी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर रेलसेवा जो 23 अगस्त से इंदौर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन पर मध्यरात्रि 00.55 बजे आगमन व 00.57 बजे प्रस्थान करेगी।
    15. गाडी संख्या 19334, बीकानेर- इंदौर रेलसेवा जो 24 अगस्त से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन पर रात 20.10 बजे आगमन व 20.12 बजे प्रस्थान करेगी।
  • इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी ये पांच रेलगाड़ियां

    इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी ये पांच रेलगाड़ियां

    जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 5 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

    1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह जवाली स्टेशन पर दोपहर 14.48 बजे आगमन व 14.50 बजे प्रस्थान करेगी।
    2. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह जवाली स्टेशन पर सुबह 10.53 बजे आगमन व 10.55 बजे प्रस्थान करेगी।
    3. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 19 अगस्त से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह मोरी बेडा स्टेशन पर दोपहर 15.49 बजे आगमन व 15.51 बजे प्रस्थान करेगी।
    4. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 19 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह मोरी बेडा स्टेशन पर सुबह 09.52 बजे आगमन व 09.54 बजे प्रस्थान करेगी।
    5. गाडी संख्या 19031, साबरमती-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो 19 अगस्त से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह सेदडा स्टेशन पर शाम 19.00 बजे आगमन व 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।
  • रेलवे चलाएगा ये दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    रेलवे चलाएगा ये दो स्पेशल रेलगाड़ियां

    जयपुर। त्योहारी सीजन मे अतिरिक्त यात्री यातयात को ध्यान में रखते हुए जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एवं हिसार-हडपसर-हिसार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 17 अगस्त, रविवार को
    जयपुर से सुबह 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 18 अगस्त, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

  • बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल

    बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल

    जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारो को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों
    की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन शुरू किया जा रहा है।

    गाड़ी संख्या 09023, बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी 7 व 14 अगस्त को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को शाम 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दिन में 12.30 बजे सांगानेर पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट 8 व 15 अगस्त को (02 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को शाम 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    कोच

    इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 13 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड/पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

    ठहराव

    बान्द्रा टर्मिनस, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड सूरत,भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा,चौमहला, शामगढ, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, सांगानेर।