Tag: ayodhya dham

  • इन स्टेशनों के बीच चलेगी सावन स्पेशल रेल

    इन स्टेशनों के बीच चलेगी सावन स्पेशल रेल

    गोरखपुर। सावन में श्रद्धालु की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्पेशल रेलगाड़ी चलाएगा। यह रेलगाड़ी अनारक्षित होगी।

    रेलवे की ओर से गोंडा और अयोध्या के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05011 गोंडा-अयोध्या मेला पैसेंजर गोंडा से 27 जुलाई से 09 अगस्त तक शुक्रवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी।

    वापसी में गाडी संख्या 05012 गोंडा-अयोध्या धाम जं. मेला स्पेशल पैसेंजर अयोध्या धाम जं. से 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शनिवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी।

    इन अनारक्षित गाडी के 12 फेरे होंगे। यह गाड़ी बरुआचक, मोतीगंज, झिलाही, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज गोण्डा, कटरा तथा रामघाट हाल्ट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।