Tag: atvm

  • एनएफआर में 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

    एनएफआर में 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

    मालेगांव। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने यात्री सुविधा और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। टिकट काउंटरों पर कतारें कम करने के लिए, 69 स्टेशनों पर 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) लगाई जा रही हैं।

    ये एटीवीएम 24 गुणा 7 मानवरहित कियोस्क के रूप में काम करेंगी, जिससे यात्री स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड का उपयोग करके अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे। स्मार्ट कार्ड को निर्धारित टिकट काउंटरों पर रिचार्ज किया जा सकेगा, जिससे यात्रा का अनुभव आसान हो जाएगा।