गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए आनन्द विहार टर्मिनस और पटना के बीच विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।
ये गाड़ियां 08 अगस्त से 20 नवम्बर तक आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 09 अगस्त से 21 नवम्बर, तक पटना से संचालित होगी। ये गाड़ियां 105 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 04090 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी 08 अगस्त से 20 नवम्बर,2025 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन दोपहर 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और पटना सुबह 11.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 04089 पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 09 अगस्त से 21 नवम्बर,2025 तक पटना जं0 से प्रतिदिन शाम 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनन्द विहार टर्मिनस दोपहर 14.50 बजे पहुंचेगी।