Tag: Anand Vihar Terminal

  • आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए आनन्द विहार टर्मिनस और पटना के बीच विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।

    ये गाड़ियां 08 अगस्त से 20 नवम्बर तक आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 09 अगस्त से 21 नवम्बर, तक पटना से संचालित होगी। ये गाड़ियां 105 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 04090 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी 08 अगस्त से 20 नवम्बर,2025 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन दोपहर 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और पटना सुबह 11.00 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 04089 पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 09 अगस्त से 21 नवम्बर,2025 तक पटना जं0 से प्रतिदिन शाम 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनन्द विहार टर्मिनस दोपहर 14.50 बजे पहुंचेगी।

  • इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    गोरखपुर। रेलवे की ओर से बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच नई अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जा रही है।

    बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 15567/15568 अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 29 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से प्रत्येक 30 जुलाई से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।

    यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, टॉक-बैक यूनिट, आदि सुविधायें मिलेंगी।

    ठहराव: सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा बाज़ार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली,मुरादाबाद,गाजियाबाद।

    कोच: एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच।