Tag: Amrit Bharat Yojana

  • अमृत भारत योजना में 105 स्टेशन तैयार

    अमृत भारत योजना में 105 स्टेशन तैयार

    नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए, दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है।

    अब तक 1337 स्टेशनों की पहचान की गई है। अब तक, इस योजना के अंतर्गत 105 स्टेशनों के प्रथम चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

    इस योजना में स्टेशन को शहर के दोनों ओर एकीकृत करने, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, आवश्यकता के अनुसार गिट्टी रहित पटरियों का प्रावधान आदि की परिकल्पना की गई है।

    स्टेशनों पर ये हो रहे हैं सुधार

    • स्टेशन पहुंच में सुधार, परिसंचारी क्षेत्र
    • स्टेशन भवन का सुधार
    • प्रतीक्षालय, शौचालयों में सुधार
    • लिफ्ट/एस्केलेटर का प्रावधान
    • प्लेटफार्म सरफेसिंग और प्लेटफार्मों पर कवर का प्रावधान
    • बेहतर स्वच्छता प्रदान करना
    • वन स्टेशन वन प्रोडक्ट से स्थानीय उत्पादों का कियोस्क
    • मल्टीमॉडल एकीकरण
    • दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं
    • बेहतर यात्री सूचना प्रणाली
    • प्रत्येक स्टेशन पर लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामित स्थान