Tag: Amrit Bharat Express

  • इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    गोरखपुर। रेलवे की ओर से बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच नई अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जा रही है।

    बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 15567/15568 अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 29 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से प्रत्येक 30 जुलाई से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।

    यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, टॉक-बैक यूनिट, आदि सुविधायें मिलेंगी।

    ठहराव: सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा बाज़ार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली,मुरादाबाद,गाजियाबाद।

    कोच: एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच।

  • इन चार ट्रेनों को आज पीएम करेंगे रवाना

    इन चार ट्रेनों को आज पीएम करेंगे रवाना

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बिहार में 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है। इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई 2025 को हरी झंडी दिखाएंगे।

    इन ट्रेनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) – नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी – दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा – लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर) अपं भागलपुर एक्सप्रेस शामिल है।

    प्रत्येक ट्रेन में 22 कोच हैं, जिनमें 12 स्लीपर कोच, 8 जनरल अनारक्षित कोच, और 2 गार्ड कम्पार्टमेंट शामिल हैं। अधिकतम गति 110-130 किमी/घंटा, जो मौजूदा ट्रैक की स्थिति के आधार पर 100-110 किमी/घंटा हो सकती है।

  • मालदा-गोमती नगर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस

    मालदा-गोमती नगर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस

    पटना। रेलवे 18 जुलाई से मालदा टाउन से गोमती नगर तक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाएगा। इस एक्सप्रेस से नवादा, शेखपुरा, जमालपुर और भागलपुर जैसे स्टेशनों से सीधे सफर किया जा सकेगा।

    टाइमिंग

    अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा टाउन से ट्रेन हर गुरुवार शाम 019रू25 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार दोपहर 1540 बजे गोमतीनगर (लखनऊ) पहुंचेगी।

    .वापसी यात्रा में गोमतीनगर से हर शुक्रवार शाम 1840 बजे रवाना होकर
    शनिवार दोपहर 1640 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

    किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

    मालदा टाउन, न्यू फरक्का, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर जं., जमालपुर, अभयपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट और गोमतीनगर।