गोरखपुर। रेलवे की ओर से बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच नई अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जा रही है।
बापूधाम मोतिहारी और आनन्द विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 15567/15568 अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 29 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से प्रत्येक 30 जुलाई से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।
यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, टॉक-बैक यूनिट, आदि सुविधायें मिलेंगी।
ठहराव: सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा बाज़ार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली,मुरादाबाद,गाजियाबाद।
कोच: एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच।