Tag: Alwar

  • बयाना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस का अलवर तक विस्तार

    बयाना-मथुरा-कोटा एक्सप्रेस का अलवर तक विस्तार

    जयपुर। रेलवे ने रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं जनमाष्टमी के अवसर पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए गाडी संख्या 69159/19110, बयाना-मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 69159, बयाना-अलवर प्रतिदिन रेलसेवा जो 08 से 20 अगस्त तक
    बयाना से प्रतिदिन शाम 18.25 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर राम 20.20 बजे आगमन व 20.25 बजे प्रस्थान रात 23.45 बजे अलवर स्टेशन पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 19110, अलवर-कोटा प्रतिदिन रेलसेवा जो 08 से 20 अगस्त तक
    अलवर से प्रतिदिन देर रात 01.00 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर तड़के 04.00 बजे आगमन व सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 13.20 बजे कोटा पहुॅचेगी।