Tag: Ajmer

  • तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    तिरंगे सजे बीकानेर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर रेलवे स्टेशन

    जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जैसलमेर आदि प्रमुख स्टेशनों एवं कार्यालय भवनों को तीन रंगों की आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

    उŸार पश्चिम रेलवे की अेर से 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उŸार पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे प्रधान कार्यालय जयपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शषि किरण के अनुसार इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान सलामी देंगे।

    इसी क्रम में शाम 5.00 बजे रेलवे सुरक्षा बल ब्रास बैण्ड पत्रिका गेट, जवाहर सर्किल देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देगा।

  • जोधपुर और बान्द्रा के बीच चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल

    जोधपुर और बान्द्रा के बीच चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल

    जयपुर। रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए
    गाडी संख्या 04827/04828 भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा
    टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 10 अगस्त रविवार को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से दोपहर 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाड़़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल
    11अगस्त सोमवार को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को तड़के 04.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

  • अजमेर-वलसाड के बीच रक्षाबंधन स्पेशल रेल

    अजमेर-वलसाड के बीच रक्षाबंधन स्पेशल रेल

    जयपुर। रक्षाबन्धन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए अजमेर-वलसाड-अजमेर स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-वलसाड स्पेशल 11 अगस्त सोमवार को अजमेर से दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे वलसाड पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 09612, वलसाड-अजमेर स्पेशल 12 अगस्त मंगलवार का े वलसाड से दोपहर 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

    कोच

    01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे।

    ठहराव

    अजमेर, किशनगढ,जयपुर, दुर्गापुरा,सवाईमाधोपुर, कोटा,रामगंज मंडी,भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड।

  • अजमेर से चलने वाली ये ट्रेन कैंसिल

    अजमेर से चलने वाली ये ट्रेन कैंसिल

    रेस डेस्क

    जयपुर। तिरूअनंतपुरम मंडल क्षेत्र में तकनीकी कार्यों के चलते रेल यातायात बाधित रहेगा। अजमेर से एर्नाकुलम के बीच चलने वाली गाडी संख्या 12978 जो अजमेर से18 जुलाई को रवाना होगी, वह षोरणूर स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी। षोणनूर से एर्नाकुलम के बीच यह रेलगाडी रद्द रहेगी।