Tag: भारतीय रेलवे

  • एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों का संचालन बदला

    एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों का संचालन बदला

    गोरखपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जैतीपुर स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का संचालन बदला गया है।

    बरौनी से 25 एवं 26 जुलाई को चलने वाली गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, पूर्व मध्य रेलवे पर 25 मिनट एवं पूर्वाेत्तर रेलवे पर 25 मिनट तथा 28 जुलाई से 01 अगस्त, 2025 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 20 मिनट एवं पूर्वाेत्तर रेलवे पर 20 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, पूर्वाेत्तर रेलवे पर 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    जोगबनी से 26 जुलाई, 2025 को चलने वाली 04093 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, मार्ग में 180 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 27, 31 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस, पूर्वाेत्तर रेलवे पर 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    तिरूवनन्तपुरम उत्तर से 27, 29 एवं 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर -गोरखपुर एक्सप्रेस, दक्षिण मध्य रेलवे पर 40 मिनट, मध्य रेलवे पर 60 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे पर 60 मिनट तथा उत्तर मध्य रेलवे पर 50 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    साबरमती से 28 जुलाई को चलने वाली 19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर पश्चिम रेलवे पर 60 मिनट एवं पूर्वाेत्तर रेलवे पर 30 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    आगरा फोर्ट से 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    नई दिल्ली से 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 20 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    ओखा से 27 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 10 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 29 जुलाई, 2025 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, पूर्वाेत्तर रेलवे पर 60 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    बरौनी से 28 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    यशवंतपुर से 28 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, दक्षिण मध्य रेलवे पर 40 मिनट, मध्य रेलवे पर 60 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे पर 60 मिनट तथा उत्तर मध्य रेलवे पर 50 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    जयपुर से 29 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 19715 जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस, उत्तर पश्चिम रेलवे पर 30 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे पर 40 मिनट, पूर्वाेत्तर रेलवे पर 80 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    पुणे से 29 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    साबरमती से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस, उत्तर रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर पश्चिम पर 60 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे पर 30 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    यशवंतपुर से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    मुजफ्फरपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस, मार्ग में 35 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    यशवंतपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट रेगूलेट कर चलाई जायेगी।

    थावे से 26 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस, थावे से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

    छपरा से 28 एवं 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, छपरा से 50 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

    गोरखपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, गोरखपुर से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

  • इन चार रेलगाड़ियों का विस्तार

    इन चार रेलगाड़ियों का विस्तार

    गोरखपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। ये गाड़िया अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव, रेक संरचना के अनुसार चलाई जाएगी।

    गाड़ी संख्या 09195 वड़ोदरा-मऊ साप्ताहिक विशेष गाड़ी के अवधि विस्तार 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार ईदगाह स्टेशन से सुबह 7.02 बजे, टुण्डला स्टेशन से सुबह 8.22 बजे तथा प्रयागराज से दोपहर 15.50 बजे रवाना होगी।

    गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वडोदरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 5 अगस्त से 30 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार बयाना से दोपहर 13.20 बजे रवाना होगी।

    गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 3 अगस्त से 28 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार उरई स्टेशन से रात 22.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से मध्य रात्रि 01.35 बजे छूटेगी।

    गाड़ी संख्या 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का विस्तार 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक किया गया है। यह गाड़ी संशोधित समयानुसार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से मध्य रात्रि 00.55 बजे, उरई से तड़के 05.30 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से रात 20.50 बजे छूटेगी।

  • वलसाड स्टेशन पर ठहरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    वलसाड स्टेशन पर ठहरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 20901/20902 मुंबई सेंट्रल- गांधीनगर केपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

    आगामी 28 जुलाइ को मुंबई सेंट्रल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर केपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8.19 बजे वलसाड स्टेशन पहुँचेगी और 08.21 बजे प्रस्थान करेगी। इस कारण सूरत, वडोदरा, आणंद और अहमदाबाद स्टेशनों पर इस ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है।

    इसी प्रकार, 27 जुलाइ को मुंबई सेंट्रल से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर केपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 17.51 बजे वलसाड स्टेशन पहुँचेगी और 17.53 बजे प्रस्थान करेगी। इस कारण, ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर केपिटल से दोपहर 14.05 बजे के बजाय 14.00 बजे प्रस्थान करेगी।

  • मीरा रोड स्टेशन पर एक सीढ़ी हटाई

    मीरा रोड स्टेशन पर एक सीढ़ी हटाई

    मुम्बई। मीरा रोड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर स्थित द्वितीय दक्षिणी फुट ओवर ब्रिज की दक्षिण दिशा की सीढ़ी को हटाया जा रहा है।

    यह सीढ़ी 25 जुलाई की रात से यात्रियों के लिए बंद रहेगी। यात्री प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर स्थित मिडिल एफओबी, नॉर्थ एफओबी तथा साउथ एफओबी से जुड़ी सीढ़ियों, एस्केलेटरों एवं लिफ्टों का उपयोग कर सकते हैं।

  • अगस्त में ये चार रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    अगस्त में ये चार रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    जयपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में किरोडीमल नगर स्टेशन पर रखरखाव कार्य कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की दो जोड़ी रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

    इन रेलगाड़ियों में गाडी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त को और गाडी संख्या 20814, जोधपुर- पुरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 23 अगस्त को तथा गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 24 अगस्त को रद्द
    रहेगी।

  • मंगला एक्सप्रेस में पकड़ी कोकीन

    मंगला एक्सप्रेस में पकड़ी कोकीन

    बैंगलोर। रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलगाड़ी से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। खुफिया सूचना मिलने पर आरपीएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम का गठन किया गया।

    इस टीम ने ट्रेन संख्या 12618 हज़रत निज़ामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस में भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया।

    टीम ने पनवेल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर ट्रेन के पहुँचने पर तलाशी अभियान चलाया। सैकंड एसी के कोच से एक नाइजीरियाई महिला एतुमुदोन डोरिस से 2.002 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई।

  • साईनगर शिरडी रेल लाइन होगी डबल

    साईनगर शिरडी रेल लाइन होगी डबल

    चैन्नई। रेलवे ने 239.80 करोड़ रुपये की लागत से 16.50 किलोमीटर लंबी पुणताम्बा-साईनगर शिरडी रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है। दोहरीकरण कार्य से पुणताम्बा-साईनगर शिरडी खंड की लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।

    पुणताम्बा और साईनगर शिरडी पहले से ही रेलमार्ग से जुड़े हुए हैं। यह परियोजना साईनगर शिरडी तक रेल संपर्क को सुगम बनाएगी और शिरडी स्थित साईंबाबा के मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगी।

    परियोजना क्षेत्र के आसपास, अहमदनगर, पुणताम्बा, शिरडी और नासिक रोड के माध्यम से पुणे-नासिक नई कनेक्टिविटी के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण भी प्रगति पर है और यह मार्ग एक नए गलियारे के रूप में कार्य करेगा।

  • जयपुर डबल डेकर आंशिक रद्द

    जयपुर डबल डेकर आंशिक रद्द

    जयपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक
    इंटरलॉकिंग पैनल कार्य के कारण जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा पूर्ण रद्द के स्थान पर आंशिक रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 12985 ,जयपुर-दिल्ली सराय वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा जो
    22 से 28 जुलाई तक जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली छावनी स्टेशन तक ही
    संचालित होगी। अर्थात यह गाड़ी दिल्ली छावनी-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 12986,दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा 22 से 28 जुलाई तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली छावनी से संचालित होगी। अर्थात यह गाड़ी दिल्ली सराय- दिल्ली छावनी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

  • यह रेलगाड़ी ठहरेगी बुरहानपुर स्टेशन पर

    यह रेलगाड़ी ठहरेगी बुरहानपुर स्टेशन पर

    बीकानेर। रेलवे की ओर से भगत की कोठी (जोधपुर)- काचीगुडा एक्सप्रेस का बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी बुरहानपुर स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहरेगी।

    गाडी संख्या 07616, भगत की कोठी (जोधपुर)- काचीगुडा उद्घाटन स्पेशल
    बुरहानपुर स्टेशन पर रात 23.30 बजे आगमन व 23.32 बजे रवाना होगी।

    गाडी संख्या 17605, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) एक्सप्रेस बुरहानपुर
    स्टेशन पर शाम 16.13 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान करेगी।

  • जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रीशिड्यूल

    जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रीशिड्यूल

    जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत 30 को तकनीकी कार्य (ग्रिडर लॉन्चिंग) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रीशिड्यूल रहेगी ।

    गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस रेलसेवा 30 को जयपुर से
    अपने निर्धारित समय से 02 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।