Tag: रेल

  • दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने बेंगलुरु मंडल का किया निरीक्षण

    दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने बेंगलुरु मंडल का किया निरीक्षण

    हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने धर्मावरम-व्हाइटफील्ड खंड का विस्तृत निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न परिचालन और सुरक्षा मानकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

    इस निरीक्षण का उद्देश्य पूरे खंड में पटरियों, सिग्नलिंग प्रणालियों और बुनियादी ढाँचे की स्थिति का आकलन करना था ताकि सुचारू और सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

    निरीक्षण के दौरान, महाप्रबंधक ने कई प्रमुख स्थानों का दौरा किया। नागासमुद्रम रेलवे स्टेशन पर, उन्होंने चल रहे बुनियादी ढाँचे और यार्ड विकास कार्यों की समीक्षा की।

    उन्होंने कार्यान्वयन की गति की जाँच की और अधिकारियों को निर्माण गतिविधियों के दौरान गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के निर्देश दिए।

    इसके बाद, उन्होंने पेनुकोंडा में प्रस्तावित गुडशेड यार्ड का विस्तृत मूल्यांकन किया, जिससे क्षेत्र में माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि होने की उम्मीद है।

  • दक्षिण पश्चिम रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया

    दक्षिण पश्चिम रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया

    हुबली। अल्माटी-जद्रमाकुंटी-मुगलोली-बागलकोट के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण पांच जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है।

    1. ट्रेन संख्या 11415 सोलापुर-होसपेट दैनिक एक्सप्रेस, 14 से 23 अगस्त तक और ट्रेन संख्या 11416 होसपेट-सोलापुर दैनिक एक्सप्रेस 15 से 24अगस्त तक रद्द रहेगी।
    2. ट्रेन संख्या 56906 एसएसएस हुबली – सोलापुर दैनिक पैसेंजर, 16 से 23 अगस्त तक और ट्रेन संख्या 56905 सोलापुर – एसएसएस हुबली दैनिक पैसेंजर, 17 से 24अगस्त तक रद्द रहेगी।
    3. ट्रेन संख्या 56903 सोलापुर – धारवाड़ दैनिक पैसेंजर, 17 से 24अगस्त तक और ट्रेन संख्या 56904 धारवाड़ दृ सोलापुर दैनिक पैसेंजर, 16 से 23अगस्त तक रद्द रहेगी।
    4. ट्रेन संख्या 07329 एसएसएस हुबली – विजयपुरा दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल, 17 से 22 अगस्त तक और ट्रेन संख्या 07330 विजयपुरा – एसएसएस हुबली दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल, 18 से 23 अगस्त तक रद्द रहेगी।
    5. ट्रेन संख्या 06920 विजयपुरा – एसएसएस हुबली दैनिक यात्री स्पेशल और ट्रेन संख्या 06919 एसएसएस हुबली – विजयपुरा दैनिक यात्री स्पेशल, 20 से 23 अगस्त तक रद्द रहेगी।
  • दक्षिण पश्चिम रेलवे की माल लदान में वृद्धि

    दक्षिण पश्चिम रेलवे की माल लदान में वृद्धि

    हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले चार महीनों के दौरान माल लदान और समग्र आय दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। यह परिचालन उत्कृष्टता और ग्राहक-उन्मुख रणनीतियों पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाता है।

    इस साल अप्रैल से जुलाई तक, दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने कुल 16.27 मिलियन टन माल लदान का किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 14.05 मिलियन टन लदान की तुलना में 15.8 प्रतिशत की वृद्धि है। 2.22 मिलियन टन की यह उल्लेखनीय वृद्धि, माल ढुलाई संचालन में क्षेत्र की बढ़ी हुई दक्षता और प्रमुख उद्योगों के साथ मज़बूत समन्वय को रेखांकित करती है।

    परिवहन की गई प्रमुख वस्तुओं में, लौह अयस्क इस अवधि में 6.41 मीट्रिक टन लदान के साथ अग्रणी रहा, जो पिछले वर्ष के 5.54 मीट्रिक टन से 15.8 प्रतिशत अधिक है।

    इस्पात लदान में सबसे उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो 2.49 मीट्रिक टन से 42.1प्रतिशत बढ़कर 3.54 मीट्रिक टन हो गई। कोयला परिवहन में भी अच्छी वृद्धि देखी गई, जिसमें पिछले वर्ष के 2.93 मीट्रिक टन की तुलना में 3.32 मीट्रिक टन परिवहन हुआ, जो 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

  • ये रेलगाड़ियां अब 10 अगस्त तक रहेगी निरस्त

    ये रेलगाड़ियां अब 10 अगस्त तक रहेगी निरस्त

    गोरखपुर,। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा रेल खंड के भीराखेरी-पलिया कलां स्टेशनों के मध्य भारी वर्षा से जलजमाव के कारण रेलगाड़ियों की निरस्त अवधि को आगे बढ़ा दिया है।

    गाड़ी संख्या 52261/52262 मैलानी-नानपारा-मैलानी एवं 52263/52264 नानपारा-मैलानी-नानपारा सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण 10 अगस्त, तक बढ़ा दिया गया है तथा 52259/52260 बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी 02, 03, 09 एवं 10 अगस्त,2025 को निरस्त रहेगी।

  • रेलवे ने इस ट्रेन का नम्बर बदला

    रेलवे ने इस ट्रेन का नम्बर बदला

    मुम्बई। देवलाली-दानापुर-मनमाड स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने संशोधित ट्रेन संख्याओं के साथ चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें आगामी 23 अगस्त से संशोधित नम्बर के साथ चलेंगी

    ट्रेन संख्या 01153 देवलाली-दानापुर एक्सप्रेस अब विशेष ट्रेन संख्या 01053 देवलाली-दानापुर एक्सप्रेस के रूप में और ट्रेन संख्या 01154 दानापुर-मनमाड एक्सप्रेस अब विशेष ट्रेन संख्या 01054 दानापुर-मनमाड एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

  • मध्य रेल चलाएगा गणपति स्पेशल ट्रेनें

    मध्य रेल चलाएगा गणपति स्पेशल ट्रेनें

    चेन्नई। मध्य रेल आगामी गणपति महोत्सव के दौरान भक्तों के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके साथ ही, पहले से घोषित 250 गणपति विशेष ट्रेनों की संख्या अब 296 हो गई है।

    गाड़ी संख्या 01131 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 28 व 31 अगस्त, 4 और 7 सितम्बर को सुबह 08.45 बजे प्रस्थान करेगी और रात 22.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 01132 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28 व 31 अगस्त, 4 और 7 सितम्बर को प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रात 23.20 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

    ठहराव

    ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगाँव रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और ज़राप।

    कोच

    दो एसी-3 टियर, 12 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सेकंड सीटिंग सह गार्ड ब्रेक वैन।

    गाड़ी संख्या 01133 मेमू विशेष ट्रेन 22 अगस्त से 8 सितम्बर तक प्रतिदिन दिवा से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और रात 20.00 बजे खेड़ पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 01134 मेमू विशेष ट्रेन 23 अगस्त से 9 सितम्बर तक प्रतिदिन खेड़ से सुबह 8.00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 13.00 बजे दिवा पहुँचेगी।

    ठहराव

    निलजे, तलोजा पंचनद, कलंबोली, पनवेल, सोमातने, रसायनी, आप्टा, जीते, हमारापुर, पेन, कासु, नागोठाणे, निदी, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सपेवामने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी और कलंबनी बुद्रुक।

  • साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    मुम्बई। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे साईंनगर शिरडी और तिरुपति के बीच स्पंशल ट्रेनें चला रहा है, जो दोनों तरफ 9-9 फेरे करेगी। ये ट्रेनें दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगी।

    रेलवे के इस प्रयास से श्रद्धालुओं को श्री साईं बाबा और श्री वेंकटेश्वर के दर्शन करने का अनूठा अवसर मिलेगा।

    गाड़ी संख्या 07638 साप्ताहिक स्पेशल 4 अगस्त से 29 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार को शाम 19.35 बजे साईनगर शिरडी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन देर रात 1.30 बजे तिरुपति पहुँचेगी।

    गाड़ी संख्या 07637 साप्ताहिक स्पेशल 3 अगस्त से 28 सितम्बर तक प्रत्येक रविवार को तड़के 4.00 बजे तिरुपति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे साईनगर शिरडी पहुँचेगी।

    ठहराव

    कोपरगाँव, मनमाड, नागरसोल, औरंगाबाद, जालना, सेलू, परभणी, गंगाखेर, परली वैजनाथ, लातूर रोड, उदगीर, भालकी, बीदर, ज़ाहिराबाद, विकाराबाद, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिर्यालगुडा, नादिकुडे, पिदुगुराल्ला, सत्तेनापल्ले, तेनाली, चिराला, ओंगोल, गुडूर और रेनिगुंटा

    कोच

    दो एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सेकंड सिटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन और 1 जनरेटर वैन।