Tag: भारतीय रेलवे

  • गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

    गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

    जोधपुर। जोधपुर मण्डल के गच्छीपुरा स्टेशन पर मालगाडी पटरी से उतर गई, इस कारण कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

    जोधपुर से 18 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 14813, जा ेधपुर- भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-रतनगढ-चूरू- सीकर- रींगस-जयपुर होकर जायेगी।

    सूरतगढ से 18 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ-चूरू -सीकर-रींगस होकर जायेगी।

  • 16 कोच की हुई जनता एक्सप्रेस

    16 कोच की हुई जनता एक्सप्रेस

    सहारनपुर। रेलवे ने सहारनपुर-शामली-दिल्ली रूट पर चलने वाली जनता एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाई है। जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

    इस ट्रेन में चार अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने की मंजूरी मिल गई है। अब यह ट्रेन 12 के बजाय 16 डिब्बों के साथ चलेगी।

  • एसी में 60 प्रतिशत वेटिंग टिकट

    एसी में 60 प्रतिशत वेटिंग टिकट

    नई दिल्ली। रेलवे ने एकबार फिर रिजर्व सीटों की बुकिंग में बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को टिकट बुकिंग में आसानी होगी।

    अब स्लीपर और सेकेंड सीटिंग (2एस) श्रेणियों में सामान्य कोटे से 40 प्रतिशत अधिक वेटिंगलिस्ट टिकट जारी की जाएगी।

    सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी और एसी चेयर कार श्रेणियों में सामान्य कोटे से 60 प्रतिशत अधिक वेटिंगलिस्ट टिकट जारी किए जाएंगे

  • इन चार ट्रेनों को आज पीएम करेंगे रवाना

    इन चार ट्रेनों को आज पीएम करेंगे रवाना

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बिहार में 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है। इन ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई 2025 को हरी झंडी दिखाएंगे।

    इन ट्रेनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) – नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी – दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा – लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन – लखनऊ (गोमती नगर) अपं भागलपुर एक्सप्रेस शामिल है।

    प्रत्येक ट्रेन में 22 कोच हैं, जिनमें 12 स्लीपर कोच, 8 जनरल अनारक्षित कोच, और 2 गार्ड कम्पार्टमेंट शामिल हैं। अधिकतम गति 110-130 किमी/घंटा, जो मौजूदा ट्रैक की स्थिति के आधार पर 100-110 किमी/घंटा हो सकती है।