Tag: भारतीय रेलवे

  • रामदेवरा मेले के लिए मेला स्पेशल करेगी 38 फेरे

    रामदेवरा मेले के लिए मेला स्पेशल करेगी 38 फेरे

    जोधपुर। लोकदेवता बाबा रामदेव मेले के लिए रेलवे की ओर से मेला स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह रेलगाड़ी कुल 38 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 04863, जोधपुर-रामदेवरा प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से 7 सितम्बर तक (38 ट्रिप) जोधपुर से प्रतिदिन तड़के 4.00 बजे रवाना होकर सुबह 7.45 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04864, रामदेवरा-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 1 अगस्त से
    7 सितम्बर तक (38 ट्रिप) रामदेवरा से प्रतिदिन सुबह 08.25 बजे रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

  • अमरनाथ यात्रा के लिए स्पेशल रेलगाड़ी

    अमरनाथ यात्रा के लिए स्पेशल रेलगाड़ी

    बीकानेर। अमरनाथ यात्रा के लिए जबलपुर से श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा के लिए स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह गाड़ी साप्ताहिक चलेगी।

    गाड़ी संख्या 01707, जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेल 4 व 11 अगस्त को (02 ट्रिप) जबलपुर से सोमवार को तड़के 05.25 बजे रवाना होकर मंगलवार को शाम 18.00 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 01708, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेल 5 व 12 अगस्त को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से मंगलवार को रात 21.15 बजे रवाना होकर गुरूवार को सुबह 09.35 बजे जबलपुर पहुॅचेगी।

  • टनकपुर- अछनेरा स्पेशल का विस्तार

    टनकपुर- अछनेरा स्पेशल का विस्तार

    गोरखपुर। रेलवे ने टनकपुर- अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार किया है। गाड़ी संख्या 05062व 05061 का यह विस्तार 4 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जायेगा।

    फलस्वरूप यह गाड़ी टनकपुर एवं अछनेरा से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को (सप्ताह में पांच दिन) चलायी जायेगी।

    ठहराव: खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं0, बदायूँ, ऊझानी, सोरांे शूकर क्षेत्र, कासगंज, सिकन्दराबाद राव, हाथरस सिटी, मथुरा कैण्ट तथा मथुरा जं0।

  • सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी रद्द

    सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी रद्द

    बीकानेर। बीकानेर मंडल के सरूपसर यार्ड में समपार फाटक संख्या 16 पर आरयूबी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसलिए 27 सितम्बर को ब्लॉक लिया जाएगा। इसलिए सूरतगढ-श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी।

    गाडी संख्या 04774, सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलगाड़ी और गाडी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलगाड़ी 27 सितम्बर को रद्द रहेगी।

  • बीकानेर में माल लदान पर चर्चा

    बीकानेर में माल लदान पर चर्चा

    बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल कार्यालय पर बुधवार को बिजनेस डवलपमेंट यूनिट की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में रेलवे की फ्रेट ट्रैफिक से रेलवे- राजस्व बढ़ाने के सुझावों पर चर्चा की गई।

    इस मीटिंग में व्यापारियों की सुविधा हेतु प्लेटफार्म, गुड्स शेड एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई।

    अधिकारियों ने रेलवे की माल भाड़ा नीतियों, छूट योजनाओं तथा ई-रजिस्ट्रेशन प्रणाली की जानकारी दी। साथ ही नए माल लदान की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।

    बैठक में स्थानीय उद्योगों, कृषि उत्पादों तथा सीमेंट, खाद्य सामग्री, खनिज पदार्थ आदि के परिवहन को और अधिक बढ़ावा देने की रणनीति पर भी विचार हुआ।

  • गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस का रूट बदला

    गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस का रूट बदला

    बीकानेर। लखनऊ स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के दौरान लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 पर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण गोरखपुर-बठिंडा रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

    गोरखपुर से 1 अगस्त से 25 सितम्बर तक प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर, ऐशबाग, मानक नगर होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग में लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग पर ठहराव करेगी।

  • आरपीएफ ने पकड़े मादक पदार्थ

    आरपीएफ ने पकड़े मादक पदार्थ

    बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल की ओर से नशीले पदार्थाे की तस्करी की रोकथाम के लिए “आपरेशन नारकोस” अभियान चलाया जा रहा है। उड़ीसा से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

    इस अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल के तीनो मंडलों बिलासपुर, रायपुर, नागपुर में स्पेशल टास्क टीम बनाकर कार्यवाही की गई।

    पिछले 10 दिनों में “ऑपरेशन नारकोश” के तहत कुल- 09 मामलो में 08 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 72.70 किलो, मूल्य 15.31 लाख के मादक पदार्थ जब्त किए गए।

  • अगस्त में ये 26 रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    अगस्त में ये 26 रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है। किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेललाइन में जोड़ने का यहा कार्य 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जायेगा।

    रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां

    -23 से 26 अगस्त, 2025 तक टाटा से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -23 अगस्त, 2025को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25 अगस्त, 2025को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -22 अगस्त, 2025को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24 अगस्त, 2025को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25 अगस्त, 2025को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -27 अगस्त, 2025को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    09.दिनांक 27 अगस्त, 2025को पूरी से चलने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -30 अगस्त, 2025को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुरदृपूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -23 अगस्त, 2025 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24अगस्त, 2025 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -27 अगस्त, 2025 को गया से चलने वाली 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -29 अगस्त, 2025 को कुर्ला से चलने वाली 22357 कुर्ला-गया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -27 अगस्त, 2025 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -29 अगस्त, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदरएक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -22 अगस्त, 2025 को वास्को-द-गामासे चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25 अगस्त, 2025 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -21 अगस्त, 2025 को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -24अगस्त, 2025को रक्सोल से चलने वाली 17006 रक्सोल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -23, 25 एवं 26अगस्त, 2025को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्लादृशालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    -25, 27 एवं 28 अगस्त, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

    रद्द पैसेंजर गाड़ियां

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

    -24 से 27 अगस्त, 2025 तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमूरद्द रहेगी ।

    -23 से 26 अगस्त, 2025 तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी ।

  • बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन

    बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है। परियोजना पूरे क्षेत्र को उत्तर एवं दक्षिण भारत से जोड़ती है। इससे आधारभूत संरचना में तथा यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में वृद्धि होगी।

    बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेललाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का रेललाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है ।इसके अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ासेक्शन के किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथीलाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

    किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी रेललाइन में जोड़ने का यहा कार्य 24 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जायेगा।

  • रेलवे में अब ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली

    रेलवे में अब ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत उरकुरा – सरोना बायपास लाइन पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली लगाई गई है। इस नई व्यवस्था से ट्रेनों की समयबद्धता, संरक्षा एवं परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

    ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली की मुख्य विशेषताएं

    1. एमएसडीएसी डुअल डिटेक्शन: एम/एस सिग्मा द्वारा निर्मित कुल 52 डिटेक्शन पॉइंट्स एवं 48 ट्रैक सेक्शन स्थापित किए गए हैं ।
    2. यूएफएसबीआई: सरोना ऑटो हट से उरकुरा तक महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु यह प्रणाली लगाई गई है ।
    3. एनवी मक्स: दोनों स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलों एवं ट्रैक सेक्शन की जानकारी रियल टाइम में साझा करने हेतु यह व्यवस्था की गई है ।
    4. संचार विविधता: संचार के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं क्वाड केबल दोनों का उपयोग कर दोहरी व्यवस्था प्रदान की गई है ।
    5. कुल 10 ऑटोमैटिक सिग्नल लगाए गए हैं ।
    6. सरोना स्टेशन पर मौजूदा पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव किए गए हैं ।