Category: Indian Railway

  • इन स्टेशनों पर ठहरेंगी ये रेलगाड़ियां

    इन स्टेशनों पर ठहरेंगी ये रेलगाड़ियां

    गोरखपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का ठहराव प्रदान किया गया है।

    -रक्सौल से 07 अगस्त से चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर मध्य रात 00.13 बजे पहुँचकर 00.15 बजे, बैरगनिया स्टेशन पर 00.34 बजे पहुँचकर 00.36 बजे,रून्नीसैदपुर स्टेशन पर 01.52 बजे पहुँचकर 01.54 बजे छूटेगी।

    -आनन्द विहार टर्मिनस से 06 अगस्त से चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस रून्नीसैदपुर स्टेशन पर शाम 18.51 बजे पहुँचकर 18.53 बजे, बैरगनिया स्टेशन पर रात 19.56 बजे पहुँचकर 19.58 बजे एवं घोड़ासहन स्टेशन पर 20.22 बजे पहुँचकर 20.24 बजे, छूटेगी।

    -रक्सौल से 06 अगस्त से चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर मध्यरात 00.13 बजे पहुँचकर 00.15 बजे, रून्नीसैदपुर स्टेशन पर देर रात 01.52 बजे पहुँचकर 01.54 बजे छूटेगी।

    -आनन्द विहार टर्मिनस से 05 अगस्त से चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस रून्नीसैदपुर स्टेशन पर शाम 18.51 बजे पहुँचकर 18.53 बजे तथा घोड़ासहन स्टेशन पर रात 20.22 बजे पहुँचकर 20.24 बजे, छूटेगी।

    -जयनगर से 08 अगस्त से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर सुबह 08.06 बजे पहुँचकर 08.08 बजे छूटेगी।

    -अमृतसर से 06 अगस्त से चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर रात 23.22 बजे पहुँचकर 23.24 बजे छूटेगी।

    -जयनगर से 06 अगस्त से चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर सुबह 08.06 बजे पहुँचकर 08.08 बजे छूटेगी।

    -अमृतसर से 05 अगस्त से चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर रात 23.22 बजे पहुँचकर 23.24 बजे छूटेगी।

    -सीतामढ़ी से 06 अगस्त से चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रून्नीसैदपुर स्टेशन पर देर रात 02.52 बजे पहुँचकर 02.54 बजे छूटेगी।

  • आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए आनन्द विहार टर्मिनस और पटना के बीच विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।

    ये गाड़ियां 08 अगस्त से 20 नवम्बर तक आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 09 अगस्त से 21 नवम्बर, तक पटना से संचालित होगी। ये गाड़ियां 105 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 04090 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी 08 अगस्त से 20 नवम्बर,2025 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन दोपहर 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और पटना सुबह 11.00 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 04089 पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 09 अगस्त से 21 नवम्बर,2025 तक पटना जं0 से प्रतिदिन शाम 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनन्द विहार टर्मिनस दोपहर 14.50 बजे पहुंचेगी।

  • पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी  मण्डलों में स्वच्छता अभियान

    पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी मण्डलों में स्वच्छता अभियान

    गोरखपुर। रेलवे देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पूर्ण भारतीय रेल पर दो चरणों में मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण के छठवें दिन 06 अगस्त को पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोण्डा, ऐशबाग तथा लखनऊ जं0 स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता सम्बन्धी पोस्टर एवं बैनर के साथ प्रभात फेरी निकाली गई तथा श्रमदान किया गया।

    बस्ती रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एवं रेलकर्मियों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलाते हुये स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा श्रमदान किया गया।

    गोण्डा स्टेशन पर यात्रियों, रेलकर्मियों, श्रमिकों, वेण्डरों एवं कुलियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा सरकुलेटिंग एरिया में सफाई के लिए श्रमदान किया गया। खलीलाबाद स्टेशन पर यात्रियों एवं रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुये गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा कूड़े-कचरे के अलगाव और निस्तारण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

  • एर्नाकुलम -केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का रास्ता बदला

    एर्नाकुलम -केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का रास्ता बदला

    हुबली। दक्षिण रेलवे ने सेलम, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, तिरुचिरापल्ली डिवीजनों पर कॉरिडोर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण किया गया है।

    ट्रेन संख्या 12678 एर्नाकुलम – केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी डेली एक्सप्रेस, जो 8, 10, 15, 17, 24, 28 अगस्त और 2 सितंबर को शुरू होगी, को पोडनूर, इरुगुर और सुरथकल स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। यह ट्रेन कोयंबटूर में रुकेगी नहीं और इसके बजाय पोडनूर में अतिरिक्त ठहराव लेगी।

    ट्रेन संख्या 16231 कुड्डालोर पोर्ट – मैसूरु डेली एक्सप्रेस, 20 अगस्त को शुरू होने वाली यात्रा, कुड्डालोर पोर्ट से 50 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

    ट्रेन संख्या 16316 तिरुवनंतपुरम उत्तर – मैसूरु दैनिक एक्सप्रेस, 23 अगस्त, 2025 को शुरू होने वाली यात्रा को दक्षिणी रेलवे पर 35 मिनट के लिए मार्ग में रेगुलेट किया जाएगा।

  • उरगा स्टेशन में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली

    उरगा स्टेशन में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली

    बिलासपुर। रेल संचालन में तकनीकी दक्षता और संरक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के उरगा स्टेशन पर नई केंद्रीयीकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया है ।

    इस नई प्रणाली के अंतर्गत पुरानी एंड पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली को प्रतिस्थापित कर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लागू की गई है। यह उन्नयन न केवल संरक्षा मानकों को सुदृढ़ करेगा, बल्कि संचालन प्रक्रिया को भी अधिक सुगम, प्रभावशाली एवं विश्वसनीय बनाएगा ।

  • बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन

    बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन

    बिलासपुर। बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन के कुल रूट लंबाई के आधे से अधिक हिस्से की सफल कमीशनिंग की जा चुकी है। समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

    मुंबई-हावड़ा ट्रंक रूट पर स्थित रायपुर और बिलासपुर के मध्य दो महत्वपूर्ण खंड दाधापारा-बिलासपुर (3.48किमी) एवं दगोरी-निपानिया (6.86किमी) में चौथी लाइन के निर्माण हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है ।

    दगोरी-निपानिया चौथी लाइन परियोजना के लिए 173.33करोड़ रुपये की राशि तथा दाधापारा-बिलासपुर चौथी लाइन परियोजना के लिए 60.94करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

  • सिकंदराबाद-मैसूर तथा चर्लापल्ली-काकीनाडा टाउन के बीच स्पेशल ट्रेनें

    सिकंदराबाद-मैसूर तथा चर्लापल्ली-काकीनाडा टाउन के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हैदराबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद और मैसूर तथा चर्लापल्ली और काकीनाडा टाउन के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगा।

    गाड़ी संख्या 07033/07034 सिकंदराबाद-मैसूरु-सिकंदराबाद स्पेशल (08 सेवाएं)

    ठहराव

    ये विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में बेगमपेट, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, तंदूर, सेदम, यादगीर, कृष्णा, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनी, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, बेंगलुरु कैंट, केएसआर बेंगलुरु, केंगेरी और मांड्या स्टेशनों पर रुकेंगी। इन विशेष ट्रेनों में 2ए, 3ए, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच शामिल होंगे।

    गाड़ी संख्या 07031/07032 चार्लापल्ली – काकीनाडा टाउन – चार्लापल्ली विशेष ट्रेनें

    ठहराव

    ये विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में नलगोंडा, मिर्यालागुडा, सत्तेनापल्ली, गुंटूर, विजयवाड़ा, गुडीवाड़ा, कैकालुरु, अकिविदु, भीमावरम टाउन, तनुकु, राजमुंदरी और सामलकोट स्टेशनों पर रुकेंगी। इन विशेष ट्रेनों में 2।ब्, 3।ब्, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।

  • रेलवे ने स्पेशल गाड़ियों का किया विस्तार, देखें टाइम टेबल

    रेलवे ने स्पेशल गाड़ियों का किया विस्तार, देखें टाइम टेबल

    मुम्बई। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए विशेष गाड़ियों को विस्तारित किया है। इन विशेष गाड़ियों में 2एसी,3एसी, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे.

    गाड़ी संख्या 07255/07256/03253(विशेष गाड़ियां)

    क्र.सं.गाड़ी सं.से-तकसेवाओं के दिनविस्तारित अवधिसेवाओं की संख्या
    103253पटना-चर्लपल्लीसोमवार, बुधवार04.08.2025 से 29.09.2025 तक17
    207255चर्लपल्ली-पटनाबुधवार06.08.2025 से 01.10.2025 तक09
    307256चर्लपल्ली-पटनाशुक्रवार08.08.2025 से 26.09.2025 तक08

    ठहराव

    सिकंदराबाद, काजीपेट, पेद्दपल्ली, बेल्लमपल्ली, सिरपूर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग,रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद।.

  • रेलवे में दो चरणों में चलेगा स्वच्छता अभियान

    रेलवे में दो चरणों में चलेगा स्वच्छता अभियान

    गोरखपुर। आजादी का जश्न, स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने के लिए दो चरणों में, प्रथम चरण 01 से 15 अगस्त तक तथा द्वितीय चरण 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।

    इस स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे पटरियों के आस-पास साफ-सफाई तथा विशेष रूप से कचरों के निस्तारण पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

    इसी क्रम में, पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मंडलों लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर के विभिन्न स्टेशनों पर बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गोरखपुर जं. एवं गोंडा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेल कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

    बस्ती, खलीलाबाद, लखनऊ जं. एवं ऐशबाग स्टेशनों पर कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, स्वच्छता रैली निकाली गई तथा यात्रियों को गीले एवं सूखे कचरे के बारे में जानकारी दी गई।

    देवरिया सदर, भटनी, बलिया, गाजीपुर सिटी, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी सिटी, बनारस, सीवान, छपरा एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर प्रभात फेरी निकालकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों को स्वछता के प्रति जागरुक किया गया।

  • टिकट जांच अभियान से वसूले 70.98 करोड़ रुपए

    टिकट जांच अभियान से वसूले 70.98 करोड़ रुपए

    मुम्बई। पश्चिम रेलवे की ओर से निरंतर गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारियों की देखरेख में टिकट जांच दलों द्वारा अप्रैल से जुलाई की अवधि में विविध टिकट जांच अभियानों के माध्यम से कुल 70.98 करोड़ रुपए की राशि प्राप्‍त की गई।

    गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 24 प्रतिशत अधिक है। साथ ही रेलवे बोर्ड के निर्धारित लक्ष्य से 11 प्रतिशत अधिक है। इस राशि में मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्त 19.55 करोड़ रुपए की राशि भी शामिल है।