Category: Indian Railway

  • चलेगी भिवंडी-खड़गपुर-ठाणे स्पेशल ट्रेन

    चलेगी भिवंडी-खड़गपुर-ठाणे स्पेशल ट्रेन

    कोलकाता। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भिवंडी-खड़गपुर-ठाणे विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

    गाड़ी संख्या 01149 भिवंडी-खड़गपुर स्पेशल 7 से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को भिवंडी से रात 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 10.00 बजे खड़गपुर पहुँचेगी।

    वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 01150 खड़गपुर-ठाणे स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को खड़गपुर से रात 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 10.30 बजे ठाणे पहुँचेगी।

    ठहराव

    झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर।

  • तुनि-राजमंड्री-रायनपाडु सेक्शन का निरीक्षण

    तुनि-राजमंड्री-रायनपाडु सेक्शन का निरीक्षण

    हैदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने आज विजयवाड़ा मंडल के तुनि-राजमंड्री-रायनपाडु सेक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ विजयवाड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मोहित सोनकिया और मुख्यालय तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

    संजय कुमार श्रीवास्तव ने विजयवाड़ा मंडल के तुनि-राजमंड्री- गोदावरी -कोव्वूरु-निडदवोलु-एलुरु-रायनपाडु सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेक्शन में रेलवे पटरियों के अनुरक्षण, पुलों और सिगनलिंग प्रणालियों के संरक्षा पहलुओं की समीक्षा की।

    महाप्रबंधक ने राजमंड्री और गोदावरी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले गोदावरी पुष्करालु की चल रही तैयारियों की समीक्षा की।

    उन्होंने पदाधिकारियों को इस आयोजन के पैमाने और महत्व को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक योजना बनाने और निर्बाध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।

  • सिकंदराबाद से अन्य स्टेशनों पर शिफ्ट होंगी ये 32 रेलगाड़ियां

    सिकंदराबाद से अन्य स्टेशनों पर शिफ्ट होंगी ये 32 रेलगाड़ियां

    हैदराबाद। सिकंदराबाद स्टेशन पर जारी बड़े उन्नयन कार्यों के कारण गाड़ियों को  6 अगस्त से 19 अक्टूबर तक सिकंदराबाद स्टेशन से अन्य टर्मिनलों पर अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है, विवरण निम्नानुसार है –

    सिकंदराबाद से अन्य स्टेशनों पर टर्मिनलों को शिफ्ट करने का विवरण –

    क्र.सं.गाड़ी सं.से – तकबारंबारताटर्मिनल
    112713विजयवाडा – सिकंदराबादप्रतिदिनकाचीगुडा
    212714सिकंदराबाद – विजयवाडाप्रतिदिनकाचीगुडा
    320967सिकंदराबाद – पोरबंदरसाप्ताहिकउम्दानगर
    420968पोरबंदर – सिकंदराबादसाप्ताहिकउम्दानगर
    577656सिद्दिपेट – सिकंदराबाद6 दिनमलकाजगिरि
    677653सिकंदराबाद – सिद्दिपेट6 दिनमलकाजगिरि
    777654सिद्दिपेट – सिकंदराबाद6 दिनमलकाजगिरि
    877655सिकंदराबाद – सिद्दिपेट6 दिनमलकाजगिरि
    912025पुणे – सिकंदराबाद6 दिनहैदराबाद
    1012026सिकंदराबाद – पुणे6 दिनहैदराबाद
    1112745सिकंदराबाद – मनुगुरुप्रतिदिनचर्लपल्ली
    1212746मनुगुरु – सिकंदराबादप्रतिदिनचर्लपल्ली
    1317645सिकंदराबाद – रेपल्लेप्रतिदिनचर्लपल्ली
    1417646रेपल्ले – सिकंदराबादप्रतिदिनचर्लपल्ली
    1512513सिकंदराबाद – सिलचरसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    1612514सिलचर – सिकंदराबादसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    1717007सिकंदराबाद – दरभंगाद्वि-साप्ताहिकचर्लपल्ली
    1817008दरभंगा – सिकंदराबादद्वि-साप्ताहिकचर्लपल्ली
    1912735सिकंदराबाद – यशवंतपुरत्रै-साप्ताहिकचर्लपल्ली
    2012736यशवंतपुर – सिकंदराबादत्रै-साप्ताहिकचर्लपल्ली
    2107030सिकंदराबाद – अगरतलासाप्ताहिकचर्लपल्ली
    2207029अगरतला – सिकंदराबादसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    2305293मुजफ्फरपुर – सिकंदराबादसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    2405294सिकंदराबाद – मुजफ्फरपुरसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    2507221सिकंदराबाद – संत्रागाछीद्वि-साप्ताहिकचर्लपल्ली
    2607222संत्रागाछी – सिकंदराबादद्वि-साप्ताहिकचर्लपल्ली
    2707647सिकंदराबाद – दानापुरसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    2807648दानापुर – सिकंदराबादसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    2907695सिकंदराबाद – रामेश्वरमसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    3007696रामेश्वरम – सिकंदराबादसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    3107051हैदराबाद – रक्सौलसाप्ताहिकचर्लपल्ली
    3207052रक्सौल – हैदराबादसाप्ताहिकचर्लपल्ली
  • नॉन-इंटरलॉकिंगं कार्य के कारण ये गाड़ियां रद्द

    नॉन-इंटरलॉकिंगं कार्य के कारण ये गाड़ियां रद्द

    बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के चंपा-झारसुगुड़ा सेक्शन पर रायगढ़ स्टेशन पर चौथी लाइन कमीशन करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है. जिनका विवरण नीचे दिया गया है-

    गाड़ियां रद्द

    क्र. सं.गाड़ी नं.से – तकयात्रा की तारीख
    117321वास्को-द-गामा – जसीडीह29.08.2025
    217322जसीडीह – वास्को-द-गामा01.09.2025

    कम पेट्रोनेज और कम ऑक्युपेंसी के कारण निम्नलिखित रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं, जिनका विवरण नीचे दिया गया हैरू

    गाड़ियां रद्द

    क्र. सं.गाड़ी नं.से – तकदिनयात्रा की तारीखसेवाओं की संख्या
    107069हैदराबाद – अरसीकेरेमंगलवार12.08.2025 से 26.08.2025 तक03
    207070अरसीकेरे – हैदराबादबुधवार13.08.2025 से  27.08.2025 तक03
    307079सिकंदराबाद – अरसीकेरेरविवार10.08.2025 से 31.08.2025 तक04
    407080अरसीकेरे – सिकंदराबादसोमवार11.08.2025 से 01.09.2025 तक04

    खड़गपुर मंडल के लक्षनाथ रोड स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण, निम्नलिखित गाड़ियों का समय पुनर्निर्धारित किया गया है, जिनका विवरण नीचे दिया गया हैरू

    पुनर्निर्धारित/विनियमित गाड़ियां

    क्र. सं.गाड़ी नं.से – तकतारीखअभ्युक्तियां
    112513चर्लपल्ली – शिलचर09.08.20252 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित
    212704सिकंदराबाद – हावड़ा09.08.202590 मिनट तक के लिए विनियमित
  • इन स्टेशनों पर ठहरेंगी ये रेलगाड़ियां

    इन स्टेशनों पर ठहरेंगी ये रेलगाड़ियां

    गोरखपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का ठहराव प्रदान किया गया है।

    -रक्सौल से 07 अगस्त से चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर मध्य रात 00.13 बजे पहुँचकर 00.15 बजे, बैरगनिया स्टेशन पर 00.34 बजे पहुँचकर 00.36 बजे,रून्नीसैदपुर स्टेशन पर 01.52 बजे पहुँचकर 01.54 बजे छूटेगी।

    -आनन्द विहार टर्मिनस से 06 अगस्त से चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस रून्नीसैदपुर स्टेशन पर शाम 18.51 बजे पहुँचकर 18.53 बजे, बैरगनिया स्टेशन पर रात 19.56 बजे पहुँचकर 19.58 बजे एवं घोड़ासहन स्टेशन पर 20.22 बजे पहुँचकर 20.24 बजे, छूटेगी।

    -रक्सौल से 06 अगस्त से चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर मध्यरात 00.13 बजे पहुँचकर 00.15 बजे, रून्नीसैदपुर स्टेशन पर देर रात 01.52 बजे पहुँचकर 01.54 बजे छूटेगी।

    -आनन्द विहार टर्मिनस से 05 अगस्त से चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस रून्नीसैदपुर स्टेशन पर शाम 18.51 बजे पहुँचकर 18.53 बजे तथा घोड़ासहन स्टेशन पर रात 20.22 बजे पहुँचकर 20.24 बजे, छूटेगी।

    -जयनगर से 08 अगस्त से चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर सुबह 08.06 बजे पहुँचकर 08.08 बजे छूटेगी।

    -अमृतसर से 06 अगस्त से चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर रात 23.22 बजे पहुँचकर 23.24 बजे छूटेगी।

    -जयनगर से 06 अगस्त से चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर सुबह 08.06 बजे पहुँचकर 08.08 बजे छूटेगी।

    -अमृतसर से 05 अगस्त से चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस पंडौल स्टेशन पर रात 23.22 बजे पहुँचकर 23.24 बजे छूटेगी।

    -सीतामढ़ी से 06 अगस्त से चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रून्नीसैदपुर स्टेशन पर देर रात 02.52 बजे पहुँचकर 02.54 बजे छूटेगी।

  • आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    आनन्द विहार टर्मिनस-पटना के बीच स्पेशल रेल

    गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए आनन्द विहार टर्मिनस और पटना के बीच विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है।

    ये गाड़ियां 08 अगस्त से 20 नवम्बर तक आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 09 अगस्त से 21 नवम्बर, तक पटना से संचालित होगी। ये गाड़ियां 105 फेरे करेगी।

    गाड़ी संख्या 04090 आनन्द विहार टर्मिनस-पटना विशेष गाड़ी 08 अगस्त से 20 नवम्बर,2025 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन दोपहर 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और पटना सुबह 11.00 बजे पहुंचेगी।

    वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 04089 पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 09 अगस्त से 21 नवम्बर,2025 तक पटना जं0 से प्रतिदिन शाम 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनन्द विहार टर्मिनस दोपहर 14.50 बजे पहुंचेगी।

  • पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी  मण्डलों में स्वच्छता अभियान

    पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी मण्डलों में स्वच्छता अभियान

    गोरखपुर। रेलवे देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पूर्ण भारतीय रेल पर दो चरणों में मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण के छठवें दिन 06 अगस्त को पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोण्डा, ऐशबाग तथा लखनऊ जं0 स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता सम्बन्धी पोस्टर एवं बैनर के साथ प्रभात फेरी निकाली गई तथा श्रमदान किया गया।

    बस्ती रेलवे स्टेशन पर यात्रियों एवं रेलकर्मियों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलाते हुये स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा श्रमदान किया गया।

    गोण्डा स्टेशन पर यात्रियों, रेलकर्मियों, श्रमिकों, वेण्डरों एवं कुलियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा सरकुलेटिंग एरिया में सफाई के लिए श्रमदान किया गया। खलीलाबाद स्टेशन पर यात्रियों एवं रेलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुये गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा कूड़े-कचरे के अलगाव और निस्तारण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

  • एर्नाकुलम -केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का रास्ता बदला

    एर्नाकुलम -केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी एक्सप्रेस का रास्ता बदला

    हुबली। दक्षिण रेलवे ने सेलम, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, तिरुचिरापल्ली डिवीजनों पर कॉरिडोर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण किया गया है।

    ट्रेन संख्या 12678 एर्नाकुलम – केएसआर बेंगलुरु इंटरसिटी डेली एक्सप्रेस, जो 8, 10, 15, 17, 24, 28 अगस्त और 2 सितंबर को शुरू होगी, को पोडनूर, इरुगुर और सुरथकल स्टेशनों के रास्ते चलाया जाएगा। यह ट्रेन कोयंबटूर में रुकेगी नहीं और इसके बजाय पोडनूर में अतिरिक्त ठहराव लेगी।

    ट्रेन संख्या 16231 कुड्डालोर पोर्ट – मैसूरु डेली एक्सप्रेस, 20 अगस्त को शुरू होने वाली यात्रा, कुड्डालोर पोर्ट से 50 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

    ट्रेन संख्या 16316 तिरुवनंतपुरम उत्तर – मैसूरु दैनिक एक्सप्रेस, 23 अगस्त, 2025 को शुरू होने वाली यात्रा को दक्षिणी रेलवे पर 35 मिनट के लिए मार्ग में रेगुलेट किया जाएगा।

  • उरगा स्टेशन में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली

    उरगा स्टेशन में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली

    बिलासपुर। रेल संचालन में तकनीकी दक्षता और संरक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के उरगा स्टेशन पर नई केंद्रीयीकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया है ।

    इस नई प्रणाली के अंतर्गत पुरानी एंड पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली को प्रतिस्थापित कर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लागू की गई है। यह उन्नयन न केवल संरक्षा मानकों को सुदृढ़ करेगा, बल्कि संचालन प्रक्रिया को भी अधिक सुगम, प्रभावशाली एवं विश्वसनीय बनाएगा ।

  • बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन

    बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन

    बिलासपुर। बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन के कुल रूट लंबाई के आधे से अधिक हिस्से की सफल कमीशनिंग की जा चुकी है। समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

    मुंबई-हावड़ा ट्रंक रूट पर स्थित रायपुर और बिलासपुर के मध्य दो महत्वपूर्ण खंड दाधापारा-बिलासपुर (3.48किमी) एवं दगोरी-निपानिया (6.86किमी) में चौथी लाइन के निर्माण हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है ।

    दगोरी-निपानिया चौथी लाइन परियोजना के लिए 173.33करोड़ रुपये की राशि तथा दाधापारा-बिलासपुर चौथी लाइन परियोजना के लिए 60.94करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।