Category: Indian Railway

  • उत्तर पश्चिम रेलवे की 8 रेलगाड़ियां रद्द

    उत्तर पश्चिम रेलवे की 8 रेलगाड़ियां रद्द

    जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य अटेली-काठूवास-कुण्ड स्टेशनो पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन- इण्टरलॉकिंग कार्य करवा रहा है।

    उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 8 रेलगाड़ियां रद्द की गई है।

    1. गाडी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    2. गाडी संख्या 19622, रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    3. गाडी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    4. गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी- भिवानी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    5. गाडी संख्या 19620, रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    6. गाडी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    7. गाडी संख्या 19618, रेवाडी-मदार एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
    8. गाडी संख्या 19617, मदार- रेवाडी एक्सप्रेस 20 से 28 अगस्त को (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  • चलती रेलगाड़ी में महिला को हार्ट अटैक, आरपीएफ ने बचाया

    चलती रेलगाड़ी में महिला को हार्ट अटैक, आरपीएफ ने बचाया

    बीकानेर। चलती रेलगाड़ी में एक महिला को दिल का दौरा पड़ा लेकिन रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता ने उसे बचा लिया।

    गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस में 42 वर्षीय महिला गुड़गांव से महेंद्रगढ़ तक यात्रा कर रही थी। अचानक इस महिला को दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गई।

    इसकी सूचना महेंद्रगढ़ स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल को मिली। सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल ने अन्य स्टॉफ की सहायता से तुरंत प्रभाव से ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा कर रही बेहोश महिला को स्ट्रेचर पर लेटा कर प्लेटफार्म पर लायी। उचित समय पर बेहोश महिला को सीपीआर दिया एवं नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। महिला अब स्वस्थ है।

  • स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ हाई अलर्ट

    स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आरपीएफ हाई अलर्ट

    बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र बीकानेर मंडल में रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर यात्रियों को निश्चिंत यात्रा का भरोसा दिया है। स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच आधुनिक स्कैनिंग मशीनों से की जा रही है, वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से चौकस निगरानी रखी जा रही है।

    प्लेटफार्मों और ट्रेनों में रेलवे पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर स्क्वॉयड डॉग की मदद से भी सघन चेकिंग की जा रही है।
    प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें।

  • हुबली और कारैक्कुडी के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हुबली और कारैक्कुडी के बीच स्पेशल ट्रेनें

    हुबली। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए हुबली-कारैक्कुडी सेक्टर में स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

    ट्रेन संख्या 07331 हुबली-कारैक्कुडी एक्सप्रेस स्पेशल 14 अगस्त गुरुवार को शाम 16.00 बजे हुबली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.00 बजे कारैक्कुडी पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07332 कारैक्कुडी -हुबली एक्सप्रेस स्पेशल 15 अगस्त, शुक्रवार को शाम 18.45 बजे कारैक्कुडी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14.40 बजे हुबली पहुंचेगी।

  • दरभंगा एक्सप्रेस चलेगी इस रास्ते से

    दरभंगा एक्सप्रेस चलेगी इस रास्ते से

    गोरखपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालनिक सुगमता के लिए देवरिया सदर-बैतालपुर अप लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।

    दरभंगा से 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी।

    बरौनी से 11 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

  • गोगामेडी मेले के लिए 2 जोडी मेला स्पेशल

    गोगामेडी मेले के लिए 2 जोडी मेला स्पेशल

    जयपुर। गोगामेडी मेले के लिए हनुमानगढ-सादुलपुर-हनुमानगढ 02 जोडी मेला स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04741, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक
    हनुमानगढ से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर सुबह 09.45 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04742, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेयरल 15 से 18 अगस्त तक सादुलपुर से सुबह 10.55 बजे रवाना होकर दोपहर 14.50 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।

    गाडी संख्या 04743, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक
    हनुमानगढ से शाम 16.55 बजे रवाना होकर रात 21.05 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 04744, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल 15 से 18 अगस्त तक सादुलपुर से रात 22.15 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 03.00 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी।

  • रामदेवरा के लिए चलेगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल

    रामदेवरा के लिए चलेगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल

    बीकानेर। रेलवे की ओर से रामदेवरा मेले के लिए 03 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

    गाडी संख्या 04737, श्रीगंगानगर-पोकरण मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से सुबह 10.15 बजे रवाना होकर रात 20.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04738, पोकरण-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) पोकरण से रात 20.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.50 बजे श्रीग ंगानगर पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 04739, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) लालगढ से शाम 17.30 बजे रवाना होकर रात 20.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04740, रामदेवरा-लालगढ मेला स्पेशल 25 अगस्त से
    03 सितम्बर तक (10 ट्रिप) रामदेवरा से रात 20.45 बजे रवाना होकर रात 23.35 बजे लालगढ पहुॅचेगी।

    गाडी संख्या 04865, भगत की कोठी (जोधपुर)-रामदेवरा मेला स्पेशल 22 अगस्त से 07 सितम्बर तक भगत की कोठी से सुबह 09.10 बजे रवाना होकर दोपहर 13.15 बजे रामदेवरा पहुॅचेगी।

    इसी प्रकार गाडी संख्या 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी (जोधपुर) मेला स्पेशल 22 अगस्त से 07 सितम्बर तक रामदेवरा से दोपहर 14.00 बजे रवाना
    होकर शाम 17.45 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया येलो लाइन का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया येलो लाइन का उद्घाटन

    बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के बेंगलुरु में लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया। साथ ही 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बैंगलोर मेट्रो चरण-2 परियोजना के अंतर्गत आर.वी. रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया। इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं।

    इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस येलो लाइन के खुलने से, बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा और इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को सेवा प्रदान करेगा।

    प्रधानमंत्री ने 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो चरण-3 परियोजना की आधारशिला भी रखी। परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

  • पूर्वाेत्तर में 777 किलोमीटर रेल लाइन की 12 परियोजनाएं

    पूर्वाेत्तर में 777 किलोमीटर रेल लाइन की 12 परियोजनाएं

    नई दिल्ली। पूर्वाेत्तर क्षेत्र में रेल नेटवर्क की लाइन क्षमता को बढ़ाने के लिए 777 किलोमीटर लंबी 12 रेलवे परियोजनाओं स्वीकृत किया गया है। जिसमें 8 नई लाइनें, 04 दोहरीकरण शामिल है।

    पूर्णतः/आंशिक रूप से पूर्वाेत्तर क्षेत्र (एनईआर) की इन परियोजनाओं की लागत 69,342 करोड़ रुपए है। मार्च 2025 तक इनमें से 278 किलोमीटर की लाइन चालू हो चुकी है और 41,676 करोड़ रुपए व्यय हो चुके है।

    पूर्वाेत्तर क्षेत्र के लिए रेलवे बजट 2009-14 से लगभग 5 गुना बढ़ाया गया है। वित्त वर्ष 2022-23 से प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अंतर्गत पूर्वाेत्तर क्षेत्र में 1790 किलोमीटर के 17 रेलवे सर्वेक्षण स्वीकृत हुए है।

  • रेल दुर्घटनाओं में कमी,इस साल सिर्फ 3 एक्सीडेंट

    रेल दुर्घटनाओं में कमी,इस साल सिर्फ 3 एक्सीडेंट

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था के परिणाम स्वरूप रेल दुर्घटनाओं में कमी आई है। वर्ष 2004-14 में जहां 1,711 दुर्घटनाएं हुई, वहीं इसे वर्ष 2024-25 में घटाकर 31कर दिया गया।

    वर्ष 2025-26 में अब तक केवल 3 दुर्घटनाएं हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी लोकसभा में दी।

    यह ध्यान देने योग्य है कि वर्ष 2004-14 की अवधि के दौरान परिणामी रेल दुर्घटनाएं 1711 (औसत 171 प्रति वर्ष) थीं, जो 2024-25 में घटकर 31 और 2025-26 (जून तक) में 3 हो गई हैं।

    लगातार किए जा रहे प्रयासों के कारण प्रति मिलियन रेल किलोमीटर दुर्घटनाओं में 73 प्रतिशत की गिरावट आई है।